देहरादून:
मुख्यमंत्री
कार्यालय को मुख्यमंत्री एप पर की गई शिकायत द्वारा 12 मई शनिवार शाम को 5
बजे जानकारी मिली कि करतार डेयरी फार्म मिस्सरवाला कला, डोईवाला में श्री
अमित सिंह नाम के व्यक्ति की गौशाला में एक गाय की मृत्यु हो गई है, लेकिन
दूसरे शनिवार की छुट्टी होने के कारण गाय के अंतिम संस्कार के लिए उन्हें
कहीं से भी मदद नहीं मिल पा रही है और अगले दिन भी रविवार को छुट्टी के
कारण ऑफिस बंद रहेंगे।
पूरे दिन प्रयास करने के बाद कहीं से भी
मदद न मिलने पर श्री अमित सिंह ने सीएम उत्तराखण्ड मोबाइल एप पर 12 मई
शनिवार शाम 5 बजे मदद के लिए शिकायत दर्ज कराई। मुख्यमंत्री कार्यालय
द्वारा शिकायत मिलते ही इस समस्या के त्वरित समाधान के लिए ADM देहरादून और
डोईवाला पुलिस को सूचित किया गया।
मुख्यमंत्री कार्यालयसे सूचना मिलते ही
मात्र 1 घंटे में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी श्री अमित सिंह की गौशाला
में पहुँच गए और गाय का अंतिम संस्कार करवाया।
श्री अमित सिंह ने
मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और देहरादून जिला
प्रशासन व डोईवाला पुलिस को त्वरित समाधान के लिए धन्यवाद दिया है।
एक टिप्पणी भेजें