हरिद्वार:
राज्यपाल डाॅ कृष्ण कांत पाल ने रूड़की के
तांशीपुर स्थित सोनी फांउडेशन ट्रस्ट की ओर से चलाये जा रहे भारतीय अकादमी
विद्यालय में छात्रों के लिए बनाये जा रहे बहुपयोगी हाॅल का शिलान्यास किया।
जरलन
सोनी द्वारा गांव व कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा प्रदान किये जाने के
लिए 1991 में ट्रस्ट की स्थापना की गयी थी। वर्तमान श्रीमती शांति दूबे,
रिटायर जस्टिस जेसी वर्मा सहित अन्य सदस्यों की देखरेख में विद्यालय
संचालित किया जा रहा है।
विद्यालय में हाॅल के शिलान्यास
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि हमारा देश का भविष्य
हैं। बच्चो को शिक्षित करने व समाज को अच्छे नागरिक देने के लिए की गयी
जरनल सोनी की यह पहल वास्तव में प्रशासनीय है। श्री पाल ने कहा कि जिस
उद्देश्य के लिए विद्यालय चलाया जा रहा है, उसमे विद्यालय के शिक्षकों की
भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। क्योंकि सभी छात्र लगभग दिन के आठ घण्टे
शिक्षकों के साथ व्यतति करते है। शिक्षको का दायित्व है कि छात्रों को
किताबों और सिलेबस पढ़ाने के साथ ही नैतिम मूल्य, हमारी संस्कृति व सभ्यता
का ज्ञान करायें। बच्चों में छोटी उम्र से ही महिलाआ के प्रति सम्मान और
शिष्टाचार की भावना को मजूबत से रोपित करें ताकि आगे चलकर हमारे समाज में
महिलाओं के प्रति होने वाले अमानवीय व्यवहार को जड़ से समाप्त किया जा सके।
राज्यपाल
ने छात्रो से कहा कि अपने पाठ्यक्रम की पुस्तकों के अलावा अच्छाा सहित्य
पढ़ने की आदत का विकास करें। अच्छी पुस्तकों के अध्ययन से अच्छे व्यक्तित्व
और चरित्र का निर्माण होता है। अपने व्यवहार में सम्मान देना शामिल करें।
सभी का सम्मान करना सीखें।
ट्रस्ट की स्थापना 1991 में हुई थी,यह श्रीमती शांति दुबे, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) जे.सी. वर्मा और द्वारा चलाया जा रहा है जो वंचित बच्चों के लिए आसपास के क्षेत्रों के अन्य स्कूल भी चला रहे हैं,।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री दीपक
रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कृष्ण कुमार वीके, एडीएम श्री ललित नारायण
मिश्र, संयुक्त मजिस्ट्रेट श्री नरेंद्र सिंह भण्डारी, एसडीएम श्री
प्रेमलाल, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें