कर्नाटक चुनाव के परिणामो पर टिप्पणी करते हुए येदुरप्पा ने बताया कि कर्नाटक की जनता ने बदलाव लाने के लिए ही भाजपा और जेडीएस को वोट दिया है और कांग्रेस को नकार दिया है
सिद्धारमैया अपनी ही विधानसभा सीट चामुंडेश्वरी में लोगों द्वारा नकारे गए है। ये फैसला जनता का है।
उधर कांग्रेस ने जे डी एस को समर्थन देने का मन बनाया है और इसके लिए 11/ 21 की बात कही। कांग्रेस का कहना है, कि यदि जे डी एस , कांग्रेस की सरकार बनती है तो उनका मुख्यमंत्री JDS का होगा जबकि उपमुख्यमंत्री कांग्रेस का। 21 मंत्री सरकार में कांग्रेस के और 11 JDS के होंगे। परंतु इस गठबंधन के होने की उम्मीद बहुत कम है। सुबह ही एक चैनल के इंटरव्यू में जेडीएस के नेता का कहना था कि कांग्रेस उनकी पार्टी को बिल्कुल साफ कर देना चाहती थी। हालांकि जेडीएस के कांग्रेस के साथ सरकार बनाने के दावे सामने आ रहे है।
भाजपा की भी अपनी तमाम कोशिशें जारी है।परंतु कोई भी स्टेटमेंट अभी तक नही आया।
पूरे परिणाम आ जाने के बाद भी स्थिति आज ही स्पष्ट हो जाएगी ऐसी उम्मीद कम है।
एक टिप्पणी भेजें