Halloween party ideas 2015

रूद्रपुर:



 प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाॅल एवं दुग्ध विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ.धन सिंह रावत ने उधम सिंह नगर जिला सहकारी बैंक द्वारा आवास विकास कालोनी में स्थापित जनपद की प्रथम महिला बैंक शाखा (राज्य की 4वी शाखा)का उद्घाटन फीता काटकर व दीप जलाकर किया।
    श्री रावत ने महिला बैंक शाखा की सभी अधिकारियों व कर्मियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि महिलाएं छोटी-छोटी बचत करने में माहिर होती हैं तथा महिला बैंक शाखा खुलने से निश्चित ही महिलाओं के बीच बैंकिंग सेवाएं तथा उद्यमिता पहले से कई गुना अधिक सशक्त होंगी। श्री रावत ने कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है तथा ये महिला शाखा भी अपने स्टाॅफ की मेहनत व कार्यों के समय से सम्पादन की महत्वाकांक्षा के कारण निश्चित ही बुलन्दियों के शिखर पर पहुॅंचेगा। श्री रावत ने एक वर्ष के भीतर 2 हजार से ज्यादा खाते खोलने, ग्राहकों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शाखा के कार्मिकों का मार्ग दर्शन किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के हित में निरन्तर कार्य कर रही है तथा इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए महिलाओं को परम्परागत चूल्हों से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री  उज्जवला योजना शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि महिलाएं सशक्त होंगी तो स्वयं ही सशक्त समाज का निर्माण होगा।
      उद्घाटन के अवसर पर महिला बैंक शाखा में 151 बचत खातें खुले जिनमें 2.40 करोड़ रूपये की धनराशि जमा हुई तथा 20 लाख रूपये के ट्रेडर्स ऋण, 04 लाख रूपये के संयुक्त देयता समूह, 05 लाख का एक उपभोक्ता दिकाऊ ऋण, व 10 लाख रूपये का एक कार ऋण स्वीकृत किया गया।
     वर्तमान समय में महिला बैंक शाखा में शाखा तीन पद हैं, जिसमें प्रथम पद प्रबन्धक ,द्वितीय पद लिपिक केशियर  व तीसरा पद सहयोगी का है। इस प्रकार अभी शाखा में तीन पद सृजित हैं।
       इस अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ.नीरज खैरवाल, उत्तराखण्ड राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष दान सिंह रावत, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुभाष बेहड़, उपाध्यक्ष समीर पाठक, संचालक सुक्खा सिंह विर्क, महिला बैंक शाखा प्रबन्धक ममता भट्ट, सुरेश परिहार, संजय ठुकराल, वेद ठुकराल, विवेक सक्सेना, फरजाना बैगम, श्वेता मिश्रा आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.