Halloween party ideas 2015

हल्द्वानी;
पंकज सक्सेना

पुलिस टीम ने आज ,हल्द्वानी में एक घर में छापा मारकर एक सेक्स रैकेट का  भांडा-फोड़  किया है।  मंडी क्षेत्र के मोरार जी नगर में एक घर के अंदर सेक्स रैकेट  चल रहा था।
मौके से 03 महिलाओं और 01 युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 02 अन्य मौके से फरार बताए गए है।   खबर लिखे जाने तक ,पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।

23 मई 2018 को जन्मेजय खंडूरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल  द्वारा गठित टीम  और उप निरीक्षक आरती पोखरियाल पी0आर0ओ0 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के नेतृत्व में टीम उ0नि राजेन्द्र सिंह, प्रभारी चैकी मण्डी, म0उ0नि0प्र0शि0 भागीरथी भंडारी, म0कानि0 अनीता फुलोरिया, एण्टी हृयूमन सैल हल्द्वानी, म0कानि0 तनुजा, म0कानि0 मीना शर्मा कोतवाली हल्द्वानी आदि के द्वारा ट्रांसर्पोट के पीछे मोरारजी नगर धानमिल के पास एक किराये के मकान पर सेक्स रैकेट चल रहा था।

  मौके पर टीम द्वारा सेक्स रैकेट में लिप्त अभियुक्त 1- कमेलश मेलकानी पुत्र जगदीश मेलकानी निवासी अशोक नगर तीनपानी, जनपद नैनीताल एवं 03 महिलओं को गिरफ्तार किया गया व अन्य 02 पुरूष मौके से फरार होेने में कामयाब रहे । मौके से संदिग्ध सामान बरामद किया गया। सेक्स रैकेट लिप्त महिलाऐं गोरापड़ाव हल्द्वानी, धानमिल मुरारीनगर हल्द्वानी, दुर्गापुर नं0 01 थाना दिनेशपुर ऊधमसिंहनगर का निवासी होना बताया गया। उक्त महिलाओं/व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.