kडोईवाला;
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन , इकाई,डोईवाला की और से पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका विषय हिंदी पत्रकारिता की चुनौतियां और सामाजिक सरोकार था।
मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए , विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पत्रों की भूमिका ऐसी है , जैसी कि युगल किशोर जी ने कहा था। उन्होंने कहा कि पत्रों का कमर्शियल होना चिंता का विषय है। चुनाव के समय भी पत्रों द्वारा मांगे गए पैकेज पर व्यंग भी कसे।पत्रकारिता विकार के संबंध में भी अपने विचार भी रखे। उन्होंने पत्रकारों को शुभकामनाये दी।
पूर्व विधायक हीरा सिंह बिष्ट ने पत्रकार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार एसोसिएशन संगठन गणेश शंकर विद्यार्थी जी को नमन है। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है। अपने छात्र समय और उत्तराखंड आंदोलन के समय को याद करते हुए , उन्होंने पत्रों और पत्रकारिता के योगदान को सराहा। पत्रकारिता की तुलना एक चिंगारी से करते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक जिम्मेदारी है, निष्पक्ष पत्रकारिता सर्वोत्तम है।
पत्रकारों
इस अवसर पर अतिथि के रूप में पूर्व विधायक हीरा सिंह बिष्ट , समाजसेवी रामेश्वर लोधी , कांग्रेस नेत्री मधु थापा, लच्छीवाला ग्राम प्रधान गीता सावन उपस्थित रही।
मुख्य वक्ता के रूप में अश्विनी त्यागी , ने अपने क्रांतिकारी विचार रखे। भाजपा के वरिष्ठ नेता दिगम्बर नेगी , गीता सावन, मधु थापा ने हिंदी पत्रकारिता पर अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवी , पत्रकार आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें