डोईवाला/ देहरादून;
अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग, शैलेन्द्र मिश्रा के आदेशानुसार आज डोईवाला में नेशनल हाईवे से होल्डिंग और यूनीपोल हटाये गए।
लोक निर्माण विभाग इससे पहले भी इन यूनिपोल और बैनर को हटाने के निर्देश दे चुका है
लेकिन चेतावनी के बावजूद यह यूनिपोल नहीं हटाए गए जिसके चलते हैं संबंधित विभाग ने आज इन बैनर और यूनिपोल को उचित कार्रवाई करते हुए हटा दिया है।सड़क के किनारे अनाधिकृत तरीके से खड़े इन यूनीपोल और बैनरों के कारण नेशनल हाईवे पर आए दिन कोई ना कोई दुर्घटनाएं हो रही थी
जिसके चलते देहरादून और हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे से इन यूनिपोल को हटाया गया
साथ ही विभाग ने चेतावनी दी है कि है इन यूनिपोल और बैनर के मालिक इनमें लगी सामग्री के लिए किसी भी प्रकार की मांग व दावा नहीं कर सकते
क्योंकि विभाग पहले भी चेतावनी दे चुका है कि वह इन्हें स्वयं हटा ले लेकिन डेढ़ महीना बीत जाने के बावजूद भी इन्हें नहीं हटाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें