ऋषिकेश (उत्तम सिंह, सत्यवाणी ब्यूरो):
दिव्यांगों का परीक्षण शिविर 31 मई को संयुक्त चिकित्सालय ऋषिकेश मे समाज कल्याण विभाग व भारतीय कृत्रिम अंक निर्माण निगम कानपुर के सहयोग से सीएसआर योजना के तहत सुबह दस से शाम चार बजे तक लगाया जाएगा। सहायक समाज कल्याण अधिकारी,डोईवाला महेश प्रताप सिंह ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार दिव्यांग के लिये परीक्षण शिविर सुयक्त चिकित्सालय ऋषिकेश मे लगेगा । जिसमें दिव्यांगो का परीक्षण कर निशुल्क कृत्रिम अंग उपलब्ध कराये जायेंगे है। जिसमें तय किए गये दिनों में दिव्यांगो का मौके पर परीक्षण कर शिविर में कृत्रिम अंग, कैलीपर्स, ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, वाकिंग स्टिक, दृष्टिबाधितार्थ स्मार्टकेन, छड़ी एवं किट, कुष्ठ रोगियों के लिए किट, मानसिक रोगी किट व श्रवण यंत्र वितरित किए जाएंगे। परीक्षण के बाद दिव्यांगजनों को उनकी जरूरत के अनुसार तीस दिनों के भीतर ये उपकरण दिए जाएंगे। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण कर दिव्यांग प्रमाण पत्र भी मौके पर ही बनाए जाएंगे। जबकि राजस्व विभाग आय प्रमाण पत्र देगा। रैफल व चैशायर होम देहरादून द्वारा शिविर में स्टॉल लगाकर केन्द्र से संचालित राष्ट्रीय न्यास की जानकारी देते हुए दिव्यांगजनों को विभिन्न योजनाओं के आवेदन पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। शिविर में दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र की छायाप्रतियां, चार पासपोर्ट साइज फोटो लानी होगी।
एक टिप्पणी भेजें