Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश;

विधानसभा अध्यक्ष ,उत्तराखंड श्री   प्रेमचंद अग्रवाल ने   गौहरीमाफी रायवाला,ऋषिकेश निवासी 60 वर्षीय सम्पति देवी को  कल बाघ द्वारा मारे जाने पर पोस्टमार्टम हाउस में जा कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने   राजाजी।  पार्क के निदेशक को फोन पर सम्बंधित सुरक्षा दिशनिर्देश दिए। ताकि स्थानीय निवासियों को  जंगली जीवों से सुरक्षा  मिल सके।
ज्ञात हो किरायवाला क्षेत्र के राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में गुलदार का आंतक  थमने का नाम नही ले रहा है। बुधवार को फिर से गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बना लिया। चार  साल के अन्दर ही राजाजी पार्क की मोतीचूर रेंज में 17 लोगों को गुलदार अब तक निवाला बना चुका है।
रायवाला के गौहरी माफ़ी क्षेत्र में गुलदार आये दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना रहा है। आज सुबह गौहरी माफ़ी की रहने वाली 60 वर्षीया संपति देवी का शव गौहरी माफ़ी के जंगल से बरामद हुआ। गुलदार ने महिला के कंधे और मुंह को नोच डाला। साथ ही गुलदार ने महिला की कलाई भी काट कर शरीर से अलग कर दिया।
महिला का शव मिलने के बाद आस-पास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं ग्रामीणों में इसको लेकर आक्रोश है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा गया था।वाकई ।
रायवाला, प्रतीतनगर, गौहरीमाफी और हरिपुरकलां में गुलदार की दशहत और आतंक तीन सालों से थमने का नाम नहीं ले रही। चार सालों से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। एक के बाद एक करके गुलदार ने अब तक पूरे 17लोगों को निवाला बना चुका  है। लेकिन पार्क प्रशासन आदमखोर गुलदार से लोगों की जानमान की सुरक्षा के कोई ठोस इतजाम नहीं कर पायी ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.