आचार्य देवेन्द्र प्रसाद भट्ट देहरादून उत्तराखंड
(1) मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries)
पेशेवर
तौर पर यह सप्ताह सकारात्मक रहेगा। कार्य करने का उत्साह मंद होगा।
अधिकारियों से संभलकर चलना हितकर है। खर्च कुछ अधिक हो सकता है। विदेश से
समाचार मिलेंगे। संतान की चिंता सताएगी। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम
सप्ताह है। इसका भरपूर उपयोग करें। इस सप्ताह आप अपने आप को संभाल लें l
उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। सम्मान बढ़ेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार
में नवीन योजनाओं का शुभारंभ होगा। प्रसन्नता में वृद्धि होगी l आप पैसा
बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें।
यह सप्ताह आपके लिए 71% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार व बुधवार और तारीख : 22,23
(2) वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
अधिक
खर्च न हो इसका ध्यान रखिए। अनैतिक कामवृत्ति पर संयम रखिएगा।आप सभी
पारिवारिक कर्ज़े ख़त्म करने में क़ामयाब रहेंगे। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप
आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे।इस सप्ताह आप
दूसरे सप्ताह की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते
हैं। अगर कोई काम अटका है तो भगवान गणेशजी का नाम ले उसे पूरा करने में
जुट जाएँ आपका काम आसान हो जायेंगा और सफलता भी मिलेंगी l प्रयास सफल
रहेंगे। कार्य की प्रशंसा होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। दूसरों के झगड़ों
में न पड़ें। धन एवं यश मिलने की संभावना रहेगी। अपना हुक़्म चलाने का या
ऐसा काम करने का नहीं है, जो परेशानियाँ खड़ी कर सकता है।
यह सप्ताह आपके लिए 63% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है गुरूवार व शुक्रवार और तारीख : 24,25
(3) मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
कुछ
ऐसा सप्ताह है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। दुनिया को
झुकाने की कोशिश न करें अहम् को त्याग दे l झुकने से हर मुश्किल आसान हो
जाती है l इस सप्ताह जिंदगी को आसान बनाने के लिए कदम उठायें l जिंदगी एक
बार ही मिलती है बार-बार नहीं l कोर्ट कचहरी आदि जगहों से शुभ समाचार
मिलने की आशा है l सभी लंबित काम इस सप्ताह आसानी से पूरे हो जायेंगे l
विदेशो में रहने वाले जातकों के लिए यह सप्ताह खुशियां और सफलता से भरा
होगा l यह सप्ताह आप सहयोगी की भूमिका को स्पष्ट रूप से तय करने में लगे
रहेंगे।
यह सप्ताह आपके लिए 65% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख : 21,22
(4) कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
इस
सप्ताह नौकरी में पदोन्नति होगी। गृहस्थजीवन आनंदपूर्वक बीतेगा। धन, मान,
सम्मान मिलेगा। सगे संबंधी एवं मित्रों से लाभ होगा। अपने जीवन-साथी के साथ
अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से पहले सोच लें। अगर मुमकिन हो तो इससे बचें,
क्योंकि इन बातों के बाहर फैलने का ख़तरा है। अगर विघ्न आयें तो माँ शक्ति
का ध्यान करें सारे कष्ट दूर हो जायेंगे l आप के लिए यह सप्ताह विशेष फल
दायक है l आपके मजबूत इरादें आपका काम आसान करेंगे l अगर कोई काम अटका है
तो भगवान गणेशजी का नाम ले उसे पूरा करने में जुट जाएँ आपका काम आसान हो
जायेंगा और सफलता भी मिलेंगी l
यह सप्ताह आपके लिए 64% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है रविवार और तारीख : 20,21
(5) सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
यह
सप्ताह आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न
करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी
बदलाव आएगा। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि
आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। इस राशि के जातको के लिए समय
अनुकूल नहीं चल रहा है l काल-सर्प जैसे दोष होने की वजह से इन-राशि वाले
जातकों पर संकट के बादल मंडराते रहेंगे l पर घबराने की बात नहीं है l
सारे कष्टों का उपाय होता है l प्रॉब्लम बिना सलूशन के नहीं आती l यह
सप्ताह आर्थिक मौर्चें से लेकर पारिवारिक कलह वाद-विवाद आदि का कारण बनेगा l
कुल मिलकर यह सप्ताह आपके लिए 45% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख : 26
(6) कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
इस
सप्ताह ऐसा होना मुमकिन है। ऑफिस और आप के घर का वातावरण विपरीत होगा l
जहा कार्यक्षेत्र में आपकी काम की भूरी-भूरी प्रसंशा होगी वही घर में
असंतोष आपको पूरे सप्ताह परेशान करेगा l यह सप्ताह वर्क लोड काफी होगा जिस
वजह से आपको अपनी जिम्मेदारी से थोड़ा सा पीछा छुडाना होगा l नौकरी करने
वाले जातको के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा है लोग आपके काम की तारीफ़ करेंगे l
आपके सहयोगी आपसे खुश रहेंगे l अचानक धन का लाभ भी होगाl
यह सप्ताह आपके लिए 57% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख : 26
6 मई से 12 मई साप्ताहिक राशिफल :
(7) तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
यह
सप्ताह आप सहयोगी की भूमिका को स्पष्ट रूप से तय करने में लगे रहेंगे। जो
विवादों से बचने में सहायता करेंगे। इस सप्ताह निजी संबंधों की तरफ ध्यान
ज्यादा रहेगा l बीवी या प्रेमिका से संबंध और अच्छी स्थिति में बने रहेंगे।
छोटी-मोटी बीमारिया से शरीर तकलीफ में रहेगा l आपका यह सप्ताह कुछ 50
प्रतिशत शुभफलदायी है। आरोग्य की दृष्टि से इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य
अच्छा रहेगा। भाई-बंधुओं के साथ समय आनंदपूर्वक बीतेगा। उनसे लाभ भी होगा।
किसी अच्छे स्थान पर घूमने जा सकते हैं। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से
स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा।
यह सप्ताह आपके लिए 79% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार-गुरूवार-शनिवार और तारीख : 24,25,26
(8) वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
इस
सप्ताह आयात-निर्यात से संबंधित विषयों में सफलता प्राप्त होगी।अपना
आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों
का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें। निवेश करने और अनुमान के आधार
पर पैसे लगाने के लिहाज़ से अच्छा सप्ताह नहीं है। कहते है घर के बड़ो के
आशीर्वाद के बीना कुछ भी संभव नहीं l हम जो कुछ भी करते है उनके साथ से वो
काम और आसान हो जाता है l आपके लिए यह सप्ताह कुछ ऐसा ही है l बड़ो से
परमर्श लिए बिना कोई भी काम न करें l अगर कोई कोर्ट कचहरी का केस है तो
बिना बड़े या जानकारी के आगे न बड़े l
यह सप्ताह आपके लिए 70% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है बुधवार व गुरूवार और तारीख : 23,24
(9) धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
इस
सप्ताह आपका बदला हुआ बर्ताव उनके लिए ख़ुशी का सबब साबित होगा। अपने प्रिय
को ख़ुश करना आपके लिए काफ़ी मुश्किल साबित होगा। सहकर्मियों से उम्मीद के
मुताबिक़ सहयोग नहीं मिलेगा; लेकिन धैर्य का दामन थामे रहें। आप अपनी छुपी
ख़ासियत का इस्तेमाल कर यह सप्ताह को बेहतरीन बनाएंगे। नौकरी हो या व्यवसाय
या किसी भी क्षेत्र से जुड़े हो सफलता आपके कदम चूमेंगी l अगर विघ्न आयें
तो माँ शक्ति का ध्यान करें सारे कष्ट दूर हो जायेंगे l आप के लिए यह
सप्ताह विशेष फल दायक है l आपके मजबूत इरादें आपका काम आसान करेंगे l
यह सप्ताह आपके लिए 60% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख : 23,24
(10) मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
जीवनसाथी
के साथ विवाद से बचने का प्रयास करें। शुक्रवार के दिन आपको आर्थिक
परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा
ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको
नुक़सान पहुँचा सकती है। इस सप्ताह आप अपने पुराने कामों को नया करने में
अपना सारा समय लगा देंगे l परिणामतह आप इसमें काफी व्यस्त हो जायेंगे l
अपने काम मई ज्यादा व्यस्त होने से आप अपने परिवार को ज्यादा वक्त नहीं दे
पायेंगे l पर सप्ताह के दूसरे भाग में पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। सेहत
भी खिली-खिली सी रहेगी।
यह सप्ताह आपके लिए 58% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और तारीख : 22,23
(11) कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
यह
सप्ताह आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है l चाहे व जीविका चलाने के
लिए जो आप काम कर रहे हो,या फिर घर-परिवार l सब तरफ आपके नाम का डंका बजेगा
l इस सप्ताह आप उन्नति करेंगे l आपका रुतबा और शोहरत दोनों बढेगी l आपके
पास धन की भी कमी नहीं रहेगी l आपके कार्य की प्रशंसा भी हो सकती है। आपको
बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है।
सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत
ताज्जुब का एहसास होगा।
यह सप्ताह आपके लिए 66% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है सोमवार व मंगलवार और तारीख : 21,22,26
(12) मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
यह
सप्ताह आपके दाम्पत्य जीवन में सुख-शांति की स्थिति लाएगा। अगर परिवार में
आतंरिक कलह है तो वो सब खत्म हो जायेंगे l सप्ताह की शुरुआत अच्छे
समाचारों के साथ होंगी l ऑफिस घर सभी जगह आपके लिए सुख करक होंगी l यह
सप्ताह आपके दाम्पत्य जीवन में सुख-शांति की स्थिति लाएगा। अगर परिवार में
आतंरिक कलह है तो वो सब खत्म हो जायेंगे l सप्ताह की शुरुआत अच्छे समाचारों
के साथ होंगी l ऑफिस घर सभी जगह आपके लिए सुख करक होंगी l
यह सप्ताह आपके लिए 52% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शनिवार तारीख : 26
आचार्य देवेन्द्र प्रसाद भट्ट (देव जी भट्ट) निवास पाली बागी निकट बागेश्वर महादेव मन्दिर भोगपूर रानीपोखरी देहरादून उत्तराखंड
9690551777
.png)

एक टिप्पणी भेजें