Halloween party ideas 2015


नरेंद्र नगर:
( वाचस्पति रयाल)

एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर )उत्तराखंड अशोक कुमार ने आज मोटरसाइकिल व स्कूटी पर सवार हिल पेट्रोल यूनिट कि पुलिस दल की टीम को हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में शहर के नागरिक व पुलिस के अधिकारी मौजूद थे, कार्यक्रम का आयोजन नरेंद्र नगर थाना परिसर में किया गया। एडीजी अशोक कुमार ने कहा कि बढ़ते अपराध ,बड़ी संख्या में बढ़ रहे वाहनों व बढ़ती दुर्घटनाओं को देख कर इन्हें कैसे नियंत्रित किया जाए, इसके लिए उत्तराखंड में हिल पेट्रोल यूनिट पुलिस दल यूनिट का गठन किया गया है। उन्होंने कहा टिहरी जिले में 15 यूनिटें गठित की गई हैं।

एडीजी ने कहा टिहरी जिले में इसका शुभारंभ आज किया जा रहा है इससे पूर्व उत्तराखंड के कुछ जनपदों में है पहले ही इसकी शुरुआत की जा चुकी है और उसके अच्छे परिणाम सामने आने लगे हैं। उन्होंने कहा पुलिस का असली कार्य आम जनता के साथ मित्रता, सेवा व सुरक्षा का है, मगर जहां अपराधियों की धरपकड़ व  नशेड़ियों तथा गलत काम करने वालों से निपटने का सवाल है वहां पुलिस को अपना कार्य सख्ती से करना होता है।
पुलिस और आम जनता की गोष्ठी में जनता द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और गलत रास्ता पकड़ रही युवाओं व मनचलो को समझाने वह उनके गलत कामों पर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए जनता की मांग पर उन्होंने यहां जो पेट्रोल यूनिट तैनात करने के निर्देश दिए।
जिले में गठित 15 पेट्रोल यूनिटों के लिए हर मोटरसाइकिल में 2 पुलिस जवान स्कूटी में दो महिला पुलिस होंगी वह कैमरा व अन्य उपकरणों सहित लैस होंगे। इस मौके पर SSP टिहरी विमला गुंजियाल ने भी अपना संबोधन रखा उन्होंने एडीजी का आभार व्यक्त किया। एडीजी ने थाना अध्यक्ष मुनिकीरेती रामकिशोर सकलानी की कार्यशैली तथा युवाओं को प्रशिक्षण देने के उनके कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नगर जगदंबा प्रसाद जुयाल, थाना अध्यक्ष मुनिकीरेती रामकिशोर सकलानी, अजय राज, SI बिष्ट के अलावा शहर के गणमान्य व्यक्तियों में सुंदर सिंह रावत, धूम सिंह नेगी ,राजू गुसांई, राजपाल पुंडीर, आर सकलानी, मुन्नी राणा, दर्शन लाल शाह, दिनेश उनियाल,उपेंद्र थपलियाल, दुर्गा राणा, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.