Halloween party ideas 2015


विधानसभा अध्यक्ष ने  शंकराचार्य जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की  

 

ऋषिकेश में स्थित श्री शिवशक्ति निलयम न्यास, वीरभद्र में श्री आदिशंकर दिव्योत्सव कार्यक्रम में शामिल हुआ। जगद्गुरु के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये, इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंगलाचरण के साथ श्रद्धापूर्वक उनकी आरती की गई।
श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने श्रद्धांजलि  अर्पित करते हुए कहा कि   शंकराचार्य जी महाराज भारत की एकता व अखंडता के महान शिल्पकार थे,सनातन धर्म की रक्षा के लिए देश में चारों दिशाओं में चार मठों की स्थापना की। इस तरह उन्होंने आध्यात्मिक उर्जा की धारा से समूचे राष्ट्र को सराबोर किया।
 ऐसे महान शिल्पी सनातन परंपरा के विकास और धर्म के प्रचार-प्रसार में आदि शंकराचार्य का महान योगदान है. उनके द्वारा धर्म की रक्षा के लिए जलाया गया दीप से ही सनातन धर्म प्रकाशित हो रहा है।
भारत भ्रमण के दौरान शंकराचार्य ने संन्यासियों के विभिन्न समूहों को एक सूत्र से जोड़ने के लिए चार मठों की स्थापना की जिसमें उत्तराखण्ड मे ज्योतिषपीठ(बद्रीनाथ) उड़ीसा में गोवर्धनपीठ( पुरी) गुजरात में शारदापीठ( द्वारिका) एवं कर्नाटक में श्रृंगेरीपीठ(मैसूर)  स्थित है। 

 उत्तराखण्ड विधान सभा की संस्कृत भाषा प्रोत्साहन समिति की प्रथम बैठक
विधानसभा परिसर, देहरादून में उत्तराखण्ड विधान सभा की संस्कृत भाषा प्रोत्साहन समिति की प्रथम बैठक मे शिरकत की। इस मौके पर समिति के सभापति डा0 प्रेम सिंह राणा एवं समिति के सदस्य  विनोद चमोली और भरत चौधरी उपस्थित थे।
श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि संस्कृत भाषा के प्रोत्साहन हेतु इस समिति का गठन हुआ है। उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा भारत की एक शास्त्रीय भाषा है। संस्कृत केवल एक मात्र भाषा नहीं है अपितु संस्कृत एक विचार है, संस्कृत एक संस्कृति है, एक संस्कार है; संस्कृत में विश्व का कल्याण है, शांति है, सहयोग है, ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम्’’ की भावना है।
नासा  का भी कहना है कि सुपर कम्प्यूटर्स संस्कृत भाषा पर आधारित होंगे। यूनेस्को ने भी मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की अपनी सूची में संस्कृत वैदिक जाप को जोड़ने का निर्णय लिया गया है।
अतः समिति के समस्त सदस्य  सभापति महोदय के नेतृत्व में प्रदेश में संस्कृत भाषा के प्रोत्साहन हेतु अपना सहयोग देंगे,यह समिति संस्कृत के प्रोत्साहन के लिए संस्कृत भाषा की महत्वपूर्ण संस्थाओं जैसे उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी, उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में स्थल भ्रमण कर सकती है।



विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने  आदर्श औद्योगिकी स्वायत्तता सहकारिता समिति डोईवाला के तत्वाधान में थानों में एक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का उद्घघाटन किया ।

संस्था के माध्यम से शहीद नरपाल सिंह राजकीय इंटर कॉलेज थानाें में पर्यावरण एवं बेटीबचाओ -बेटीपढ़ाओ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
 उन्होंने कहा कि संस्था का यह कदम सराहनीय है जो कि बच्चों में प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रहा है, हमारे प्रदेश के बच्चे बहुत ही होनहार एवं प्रतिभावान है जरूरत है तो केवल उन्हें दिशा प्रदान करने की।
इस अवसर पर हंस फाउंडेशन के श्री प्रदीप राणा एवं लोकगायिका सोनिया आनंद रावत को अपने- अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर संस्था की ओर से सम्मानित भी किया । साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने   विवेकाधीन कोष से संस्था को 21000 देने की घोषणा भी की।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.