श्यामपुर/ऋषिकेश :
ग्राम सभा श्यामपुर के गणेशपुरम कालोनी की सडक का ग्राम प्रधान शाकुम्भरी बिष्ट ने उद्घाटन किया ।उन्होंने बताया कि 14 वित्त अन्तर्गत से स्वीकृति 2 लाख 99 हजार की राशि से 250 मीटर सीसी रोड का निर्माण किया गया । उन्होने कहा अन्य सडको के कार्य भी तेजी से चल रहे है । वहीं सड़क के उद्घाटन में हेम सिंह पुण्डीर,कमेलश पुण्डीर, शुकंतला देवी,विघा देवी ,जेठी देवी मीना देवी , राहुल बिष्ट मौजूद रहे।
रानीपोखरी/ऋषिकेश:
गांव लिस्ट्राबाद तुडान रानीपोखरी से 5 km दूर है। लिस्ट्राबाद तुड़ान को पंहुचने वाली सड़क के हाल इतने बुरे है, कि आये दिन वहां दुर्घटना का खतरा बना रहता है. इतनी बार शिकायत करने पर भी ग्रामवासियों को सड़क की सुविधा नहीं मिल पाई है ग्रामवासी सड़क की समस्या से उबर नहीं पाए कि पानी की समस्या आ खड़ी हुई है.
लिस्ट्राबाद के लिए 1965 में एक टयुबेल बना था जो बहुत पुराना हो चुका है । जो बार बार खराब होता रहता है। अभी यह पिछले महीने की 30 तारीख को खराब हो गया था । टयुबेल से भी लिस्ट्राबाद तुड़ान लगभग 2.5 km दुर है । यहाँ लगभग 1970 से ही पानी की लाइन बिछी हुई है। लगभग 1 km लम्बी पाइप लाइन मात्र सवा इंच की है । जिसमे अभी तक बहुत आमबढ़ (मिट्टी) लग चुका है। 1970 में 10 परिवार के लिए वह लाइन बिछी थी। लेकिन अब वर्तमान में उसी लाइन से 80 परिवारों को पानी मिलता है। अब परिवारों की संख्या बढ़ने के कारण पानी की कमी हो रही है।
तथा गांव में कुछ
मनमाने तरह से पानी के कनेक्शन है, जिससे सभी परिवारों को.पर्याप्तपानी
नही मिल पाता। पहले इसी लाइन से घमण्डपुर में भी पानी सप्लाई होता था लेकिन
वहाँ टयुबेल खुलने से लिस्ट्राबाद से वहाँ का कनेक्शन काट दिया गया है। अब पाइप लाइन सवा इंच की होने के कारण लिस्ट्राबाद तूडान में पानी नही आ पाता। वह लाइन
बार बार पीछे से टूट भी जाती है। पिछले एक वरह से प्रशासन पाइप लाइन डालने के लिए पैसे भी नहीं जुटा पाया है.
एक टिप्पणी भेजें