उत्तरकाशी:
गंगोत्री राजमार्ग में शाम को लगभग 6 बजे हिना के समीप जबरदस्त बारिश हुई , जिस कारण बहुत सा मलबा बह कर आया.मलबे में तीन लोग आल्टो कार समेत दबे होने की सूचना है।
राज्य आपदा टीम के कर्मचारियों ने मलबे में दबी कार से एक शव बरामद किया है । और अन्य दो के दबे होने की आशंका जताई जा रहे है. कार को मलबे से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी । है उत्तरकाशी में हीना मनेरी के पास पहाड़ी से आये मलवे में तीन लोग आल्टो कार समेत दबे।
वाहन संख्या UK 10 6521 बताया जारहा है।.प्रशासन से रेस्क्यु कार्य मे दिखाई तेजी।
मलबा आने के कारण गंगोत्री राजमार्ग अवरूद्ध हो जाने से सैकड़ों यात्री फंस गए है । मौसम विभाग ने पहले से ही चेतावनी दी थी कि क्षेत्र में भारी बारिश की सम्भावना है। जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर पंहुचे
गंगोत्री धाम के हिना यात्रा पड़ाव पर यात्रियों को बायोमेट्रिक पंजीकरण के बाद ही तीर्थधामों के लिए रवाना किया जाता है । . चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक गंगोत्री धाम में 7379 और यमुनोत्री धाम में 9612 तीर्थयात्री बायोमेट्रिक पंजीकरण करवाकर मां गंगा और यमुना के दर्शन कर चुके है।
गंगोत्री राजमार्ग में शाम को लगभग 6 बजे हिना के समीप जबरदस्त बारिश हुई , जिस कारण बहुत सा मलबा बह कर आया.मलबे में तीन लोग आल्टो कार समेत दबे होने की सूचना है।
राज्य आपदा टीम के कर्मचारियों ने मलबे में दबी कार से एक शव बरामद किया है । और अन्य दो के दबे होने की आशंका जताई जा रहे है. कार को मलबे से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी । है उत्तरकाशी में हीना मनेरी के पास पहाड़ी से आये मलवे में तीन लोग आल्टो कार समेत दबे।
वाहन संख्या UK 10 6521 बताया जारहा है।.प्रशासन से रेस्क्यु कार्य मे दिखाई तेजी।
मलबा आने के कारण गंगोत्री राजमार्ग अवरूद्ध हो जाने से सैकड़ों यात्री फंस गए है । मौसम विभाग ने पहले से ही चेतावनी दी थी कि क्षेत्र में भारी बारिश की सम्भावना है। जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर पंहुचे
गंगोत्री धाम के हिना यात्रा पड़ाव पर यात्रियों को बायोमेट्रिक पंजीकरण के बाद ही तीर्थधामों के लिए रवाना किया जाता है । . चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक गंगोत्री धाम में 7379 और यमुनोत्री धाम में 9612 तीर्थयात्री बायोमेट्रिक पंजीकरण करवाकर मां गंगा और यमुना के दर्शन कर चुके है।
एक टिप्पणी भेजें