संसद के बजट सत्र में व्यवधान डाले जाने के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के सभी सांसद गुरुवार (12 अप्रैल) को उपवास करेंगे। सभी नेता अलग-अलग स्थानों पर धरने पर बैठेंगे।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक के हुबली में धरना देंगे ,जबकि प्रधानमंत्री देश की राजधानी दिल्ली में उपवास करेंगे। हरिद्वार के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि उम्मीद करता हूं कि PM मोदी उन्नाव की घटना पर भी उपवास रखेंगे
वहीं नसीमुद्दीन ओवैसी का बयान भी आ रहा है किप्रधानमंत्री ने किसानो की आत्महत्या पर उपवास क्यों नहीं रखा. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अपने पार्टी नेताओं को सार्वजनिक जगहों पर खाने से बचने या खाते हुए कैमरे की जद में आने से बचने की सलाह दी है।
वहीं हरिद्वार के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया है। समता दिवस के मौके पर मोदी आज भाजपा के सभी सांसदों एवं विधायकों को ऑडियो संदेश देंगे। उपवास रखने के दौरान मोदी लोगों और अधिकारियों से मिलने और फाइलों को मंजूरी देने के अपने दैनिक नियमित आधिकारिक कामकाज में कोई बदलाव नहीं करेंगे। हरिद्वार के सांसद प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेते हुए गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट हरिद्वार के सामने उपवास रखेंगे और वह फरियादियों की समस्याएं भी सुनेंगे । हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में हजारों कार्यकर्ता उपवास करेंगे
साथ ही सांसद निशंक के मनोबल हेतु सैकड़ों कार्यकर्त्ता, डोईवाला के ग्रामीण क्षेत्रों से भी वहां पंहुचेंगे। साथ ही सांसद निशंक के मनोबल बढ़ाने हेतु सैकड़ों कार्यकर्त्ता, डोईवाला के ग्रामीण क्षेत्रों से भी वहां पंहुचेंगे। संसद प्रतिनिधि पुरुषोत्तम डोभाल ने बताया कि सांसद रमेश पोखरियाल के नेतृत्व में कार्यकर्त्ता माननीय प्रधानमंत्री के समर्थन में उपस्थित रहेंगे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें