डोईवाला/देहरादून :
गन्ना समिति, डोईवाला के चेयरमैन ईशवर चंद पाल को उस समय शर्मिंदगी उठानी पड़ गयी जबकि उनके द्वारा शुगर मिल में लाये जाने वाले गन्ने, की ट्राली में सूखा और ख़राब गन्ना भी सप्लाई के लिए लाया गया.
हुआ यूँ की रविवार को शाम 07 बजे चीनी मिल के मुख्य गेट पर, उनकी दो ट्राली गन्ने से भरी हुई पंहुची, जिन पर बोरो में अलग से गन्ना टुकड़ों में लदा था। चीनी मिल के मुख्य गन्ना प्रबंधक कासिम अली ने रोका और ट्राली मे रखे बोरो से नीचे उतरवाकर उन्हें खुलवा कर देखा तो कई दिन पुराना और सूखा गन्ना कटपीस में पाया गया ।
हुआ यूँ की रविवार को शाम 07 बजे चीनी मिल के मुख्य गेट पर, उनकी दो ट्राली गन्ने से भरी हुई पंहुची, जिन पर बोरो में अलग से गन्ना टुकड़ों में लदा था। चीनी मिल के मुख्य गन्ना प्रबंधक कासिम अली ने रोका और ट्राली मे रखे बोरो से नीचे उतरवाकर उन्हें खुलवा कर देखा तो कई दिन पुराना और सूखा गन्ना कटपीस में पाया गया ।
मोके पर उपस्थित श्रमिक नेता विजय शर्मा और साथ ही मिल कर्मचारियो ने खराब गन्ना चीनी मिल आने का विरोध किया। ऐसा खराब और सूखा गन्ना आने से चीनी मिल को रिकवरी करने में नुक्सान होने की सम्भावना रहती है क्योंकि चीनी का उत्पादन कम हो जाता है।
वही गन्ना समिति के चेयरमैन ईश्वर चंद पाल मिल कर्मचारियों के विरोध चलते चीनी मिल परिसर में बड़े शर्मिंदा हुए और आनन फानन में सूखे गन्ने के डंठलों को अपने मजदूरो से कट्टो में भरवाकर वापस भिजवा दिया । मिल मे गन्ना लाने वाले कुछ किसानों ने भी गन्ना समिति के चेयरमैन की मिल मे खराब लाने की कडे शब्दों मे निंदा की।
एक टिप्पणी भेजें