छिददरवाला/ऋषिकेश:
( उत्तम सिंह )
( उत्तम सिंह )
बडकोट रेज से लगे गांव मे चकजोगीवाला , जोगीवालामाफी , आशाप्लाट में जंगली हाथी ने उत्पात मचा रखा है। जिसमें फिर से मंगलवार रात्रि को उत्पाती हाथी ने चत्तर सिंह रावत के तीन बीघा गेहूं की फसल को रौंद कर नष्ट कर दिया है। इससे काश्तकार खासे चिंतित हैं। आबादी क्षेत्र में सुरक्षा के प्रति दहशत है। जिसमें अब काश्तकार खेतो मे पककर तैयार गेहूँ की फसल की सुरक्षा को लेकर चितिंत है |सामाजिक कार्यकर्त्ता प्रिस रावत ने सरकार से फसलों की सुरक्षा के साथ हाथियों के आतंक से निजात दिलाने एवं हाथियों से हुये फसलो के मुआवजे को शीघ्र देने की माँग भी की है ।
एक टिप्पणी भेजें