बागेश्वर:
जगदीश उपाध्याय
एलपीजी गैस की होम डिलीवरी मैं गड़बड़ झाले का मामला सामने आने के बाद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,बागेश्वर के छात्रसंघ नेताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने तथाकथित एजेंसी के सामने प्रदर्शन करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। अन्यथा छात्र संघ ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
छात्रसंघ अध्यक्ष कौशल उपाध्याय ने कुछ दिनों पूर्व सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी । जिसमे कई तरह की गड़बड़ी सामने आई जिसम जिला मुख्यालय व समीप के क्षेत्रों में गैस आपूíत के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था है लेकिन इसके बाद भी नियम विरुद्ध तरीके से होम डिलीवरी न करके लोगों को लाइन में खड़ा किया जा रहा है। जबकि होम डिलीवरी की एवज में लिया जा रहे पैसे का गबन किया गया। पूर्व छात्रसंघ सहसचिव अंकुर ने कहा कि होम डिलीवरी के टेंडर में दो फार्म एक ही व्यक्ति के चयनित किए गए। जो कि प्रशासनिक मंशा पर संदेह प्रकट करता है। टेंडर स्वीकृत हो जाना एक घोटाले की ओर इशारा करता है। उन्होंने कहा कि सूचना के अधिकार में यह बताया गया है कि होम डिलीवरी ठेकेदार द्वारा की जा रही है। जबकि वह स्पाट डिलीवरी दे रहा है। उन्होंने इस संबंध मे प्रदर्शन
कर प्रशासन से 72 घंटे के अंदर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
.png)
एक टिप्पणी भेजें