ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
उत्तराखण्ड क्रांति दल की केंद्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक ऋषिकेश के व्यापार सभा भवन मे शुरू हुई ।जिसमें स्वo श्रीं इण्द्रमणि बडोनी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारम्भ किया । बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष श्री दिवाकर भट्ट द्वारा हुई ।बैठक के अजेंडे में राजधानी गैरसैंण पर चर्चा अगामी कार्यक्रमो पर चर्चा !
विगत वर्षों में हुए कार्य उसकी जनपद वार चर्चा की । राज्य में किसानों की आत्महत्या पर चर्चा तथा पार्टी के कोष पर चर्चा की । बाकी मुद्दों पर केंद्रीय अध्यक्ष जी की अनुमति से कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा विस्तार से चर्चा की गयी । बैठक में एक सुर में आवाज निकल कर आयी । कि वर्तमान सरकार एक से बढ़कर एक जनविरोधी कार्य कर रही हे । जैसे एन एच घोटाले पर सी बी आई जांच से मुकरना तथा शराब माफियों के दबाव में गॉंव गॉंव शराब बेचने की नीति बनाना । बेरोजगारों पर लाठियाँ चलाना यह जनविरोधी सरकार की नीति बन गयी हे । राज्य पूर्णत: माफियाओं के कब्जे में आ चुका है । जिस तरीके से सरकार ने बेरोजगारों पर लाठियाँ चलाई हें उस पर चर्चा कर सभी पदाधिकारियों नें निंदा की बैठक में त्रिवेन्द्र सिंह पंवार , बी डी रतुडी , शाँति प्रसाद , नारायण सिंह जंतवाल जयदीप भट्ट , सुशील उनियाल , सोहन भट्ट , मोहित डोभाल , आशीष भट्ट , राजेश्वरी रावत , बीना भंडारी , रेखा मिंया , गीता बिष्ट , रमा चौहान , दीपक कौशिक , सम्राट पंवार , लताफत हुसैन , राकेश चौहान आदि मौजूद थे ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें