कैबिनेट मंत्री माननीय मदन कौशिक ने स्वतंत्रता-संग्राम
सेनानी एवं उत्तराधिकारी सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग
किया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मा. मंत्री जी ने संबोधन में
स्वतंत्रता सैनानियों के महत्वपूर्ण योगदान का उल्लेख करते हुए बताया की
भारत की स्वतन्त्रा में अपना सर्वस्व जीवन राष्ट्र को समर्पित करने वाले
योधाओं को कोटिश नमन है उनके राष्ट्र निर्माण में किये योगदान को कभी
भुलाया नही जा सकता . सम्मलेन में देश के लगभग 18 प्रदेशों से 55 स्व
तंत्रता संग्राम सेनानी एवं उनके 400 उत्तराधिकारीयो ने शिरकत की। जगजीतपुर
स्थिति एक निजी विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय स्वतंत्रता
सेनानी एवं संयुक्त संगठन की ओर से किया गया। सभी सेनानियों को माननीय
मंत्री द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
.png)

एक टिप्पणी भेजें