Halloween party ideas 2015

रुद्रप्रयाग :
(भूपेंद्र भंडारी)

22 अप्रैल को फिर  प्रधानमंत्री केदार बाबा के हाल चाल पूछेंगे 


 देश के भाजपा समर्थित विधायकों सांसदों मंत्रियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुद्ववार को फोन के जरिये सम्बोधित किया। साथ ही चार विधायकों से विकास कार्यों को लेकर अलग से चर्चा भी की। रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चैधरी का नाम भी पीएम से चर्चा में प्रस्तावित था ,मगर समय अभाव होने के कारण पीएम रुद्रप्रयाग विधायक से वार्ता नहीं कर पाये। साथ ही पीएम ने कहा कि 22 अप्रैल को वे फोन पर विडियो कान्फ्रैन्सिंग के जरिये वार्ता करेंगे। पीएम ने अपने सम्बोधन में सभी भाजपाई विधायकों सांसदों को देश की उन्नति, किसानों की आय को दोगुनी करने दलित पिछडे वंचित समाज को विकास की मुख्य धारा से जोडने के लिए जनप्रतिनिधियों का आहवान किया। पीएम ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वाले चुनिंदा लागों को वख्शा नहीं जायेगा और लोकतंत्र बचाने के लिए अगर उन्हें भी अनशन पर बैठना पडे तो वो बैठेंगे। कहा कि 12 अप्रैल को पूरे देश के भाजपाई विधायक, सांसद   मंत्री अपने अपने क्षेत्रों में एक दिवशीय उपवास पर बैठेंगे और स्वयं पीएम भी कल लोकतंत्र की हत्या करने वाले चुनिंदा लोगों के खिलाफ उपवास करेंगे। उन्होने सभी जनप्रतिनिधियों का आहवान किया कि जिस तरह से चुनावों के दौरान प्रचार प्रसार में सभी नेता जुट जाते हें उसी भांति लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए एक बृहद आन्दोलन तैयार करें जिससे देश की प्रगति हो सके। बता दें कि पीएम का भगवान केदारनाथ का प्रति विशेष लगाव है और यही कारण है कि बतौर पीएम नरेन्द्र मोदी केदारनाथ के अभी तक दो दौरे कर चुके हैं और शीघ्र ही तीसरा दौरा भी प्रस्तावित है। केदारनाथ आपदा पुननिर्माण को लेकर पीएम द्वारा केदारपुरी में पांच बडी परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है और लगातार पीएम उन परियोजनाओं की प्रगति को लेकर बीडियो कान्फ्रैन्सिंग लाइब समीक्षा भी कर चुके हैं। यही कारण है कि पीएम से वार्ता करने के क्रम में रुद्रप्रयाग विधायक को भी सम्मिलित किया गया था जिनसे कि जिले के हालातों केदारनाथ में हो रहे पुर्ननिर्माण कार्यों की प्रगति पीएम द्वारा ली जानी थी।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.