श्यामुपर :
छिददरवाला में विद्युत विभाग की ओर से सौभाग्य योजना के तहत छिददरवाला के पंचायत घर मे शिविर लगाया गया। जिसमें अधियासी अभियंता डीपी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री सहज हर घर योजना के तहत हर घर मे बिजली उपलब्ध करायी जायेगी । शिविर मे
अधियासी अभियंता डीपी सिंह एव जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र सिंह नेगी ने सयुंक्त रूप से 20 लोगों को नये कनेक्शन के साथ प्रमाण पत्र एव निशुल्क मीटर सर्विस लाईन,मीटर ,एलडीई बल्ब , स्विच बोर्ड वितरित किये । शिविर मे 15 नये आवेदन भी भरे गये । शिविर में एसडीओ महेन्द्र सिंह,जेई अमित भट्ट,लाईन मैन सुदेश शर्मा,अशोक जोशी,क्षेत्र पंचायत सदस्य गोकुल रमोला,ग्राम प्रधान पूनम पोखरियाल, बलविंदर सिंह ,प्रिस रावत ,रवि पोखरियाल, दीपक थापा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें