10 एवं 11फरवरी को युवा कल्याण एव प्रान्तीय रक्षक दल के द्वारा राजकीय इण्टर कालेज छिदरवाला के मैदान मे 800 मीटर की दौड होगी ।
जिसमें डोईवाला विकासखण्ड के सभी 19वर्ष तक के छात्र-छात्राये एव क्षेत्रीय युवक-युवती प्रतिभाग कर सकते है ।
जिसमे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी को हीरो होडा की तरफ से स्कूटी पुरस्कार स्वरूप दिया जायेगा ।प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले अभ्यर्थी निशुल्क फार्म के लिये युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल डोईवाला एव समाजिक कार्यकर्ता शोबन सिंह कैन्तुरा के मो न-9897 8481 47 मे सम्पर्क कर सकते है। आवेदन जमा की अन्तिम तिथि 6फरवरी है ।
एक टिप्पणी भेजें