रायवाला:
(उत्तम सिंह, सत्यवाणी ब्यूरो)
पार्क क्षेत्र से सटे गांव पर पिछले बहुत समय से गुलदार का डर बना हुआ है। सड़कों पर आए दिन गुलदार दिखाई दे रहे हैं। गुलदार ने आज फिर एक युवक को अपना निवाला बना लिया। गुलदार ने युवक के शरीर को इतने हिस्सों में बांट दिया है कि देखने वाले तक की रूह कांप रही है।
आदमखोर गुलदार की करतूत।
युवक का शव सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग से करीब 200 मीटर अंदर जंगल मे मिला है। मृतक युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक युवक की उम्र करीब 28 वर्ष की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने क्षत-विक्षत हालत में मिले युवक का शव की सूचना प्रशासन को दी। जिसके बाद वन विभाग व पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे ले लिया। रायवाला में हुई इस घटना ने एक बार फिर से आस-पास के इलाकों के लोगों में हड़कंप मचा दिया है। शव को पीछे से पूरी तरह से खा लिया गया है। शव के हिस्सों को भी अलग करके इधर-उधर फेंका गया है।
गौरतलब है कि रायवाला के आस-पास के जंगलों में गुलदार अब तक कई लोगों को अपना निवाला बना चुका है। कुछ माह पूर्व एक वनकर्मी को भी इसी जंगल मे गुलदार ने निवाला बनाया था। गुलदार हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे है ।जिसमे लोगों मे भय का माहौल बन रहा है । वन विभाग से आदमखोर गुलदार को पकडने की गुहार लगायी है ।
एक टिप्पणी भेजें