Halloween party ideas 2015

09नवंबर से 11नवंबर तक सभी न्याय पंचायत में होंगे। विभिन्न खेल, जैसे खो खो, कबड्डी,वॉली बॉल , एथेलेटिक्स , अंडर 14 अंडर17,अंडर 19 के लिए होगा चयन । महिला और पुरुष दोनों वर्गों के लिए चयन किया जायेगा।


छिदरवाला:


(उत्तम सिंह ,सत्यवाणी ब्यूरो )



न्याय पंचायत श्यामपुर मे खेल महाकुंभ, राजकीय इण्टर कालेज ,छिदरवाला के मैदान मे शुरू हुए ,जिनका शुभारम्भ मुख्य अतिथि देवेन्द्र सिंह नेगी ,जिला पचायत सदस्य एव विशिष्ट अतिथि पूनम पोखरियाल ग्राम प्रधान छिदरवाला ने सयुक्त रूप से किया ।


कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य डॉ आर वी सिंह व अभिभावक सघ ,अध्यक्ष श्री बैशाख सिंह कैंतुरा ,ब्लॉक अधिकारी श्री संदीप सिंह राणा, ग्राम विकास अधिकारी कल्याण सिंह भारती ,शिक्षा निकेतन के प्रधानाचार्य जेट सिंह चौहान ,समाजिक कार्यकर्त्ता शोबन सिंह कैन्तुरा उपस्थित थे ।


खेल की शुरुआत 2800 मीटर दौड़ से की गई जिसमें की प्रथम स्थान पप्पू कुमार ने हासिल किया ।  न्याय पचायत स्तर पर खेल होने पर ग्रामीणों क्षेत्रो के बच्चों अपनी प्रतिभा दिखाने मौका मिलेगा ।जिसमे ब्लॉक, जिला ,राज्य स्तरीय तक खेलने का मौका मिलेगा।


सिमलासग्रांट :


डोईवाला ब्लॉक की न्यायपंचायत सिमलासग्रांट,उन्नति क्रीड़ा मैदान
में खेल महाकुम्भ की शुरुआत बी एस एफ डिप्टी कमांडेंट और दरपान बोहरा ने की.


पब्लिक इण्टर कॉलेज के एनसीसी कैडेट भी वहां उपस्थित थे. डिप्टी कमांडेंट ने कहा कि बी एस एफ हमेशा बच्चों के खेल कूद और अन्य कार्यों में भी मदद के लिए तैयार है.


उन्होंने एनसीसी कैडेट के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इन बच्चों को देखकर मुझे भी अपने एनसीसी के दिन याद आगये. खेल महाकुम्भ को प्रदेश और ग्रामीण बच्चों के लिए अच्छी शुरुआत बताते हुए दरपान, बोहरा ने सभी को बधाई दी


खेल के मैदान पर बच्चों ने अपने जौहर दिखाए, कबड्डी , वॉलीबाल और खो खो के खेल मेंप्रतिभाग किया. बच्चों के साथ उनके स्कूल के व्यायाम शिक्षक दूधली से बलोधी, बुल्लावाला से नैथानी , राजीव शर्मा,  पब्लिक इण्टर कॉलेज  से आलोक जोशी, प्रधानाचार्य दूधली इण्टर कॉलेज, वन विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।


 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.