“खेल प्रतियोगिताएं जीवन में अनुशासन सिखाती हैं” – रमेश मेहता
हरिद्वार:
भेल स्पोर्ट्स क्लब, रानीपुर, हरिद्वार के तत्वावधान में तीन दिवसीय
बीएचईएल अन्तर इकाई बास्केट बॉल प्रतियोगिताएं शुरु हुईं ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं क्लब के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक (वित्त)रमेश मेहता तथा विशिष्ट अतिथि क्लब के संरक्षक तथा महाप्रबंधक
(मानव संसाधन एवं टीएएक्स) एस. के. अग्रवाल ने किया ।
खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए श्री मेहता ने कहा कि इस समय के सुहाने मौसम में खेल का आनंद न केवल हमें अच्छा खेलने को प्रोत्साहित करेगा अपितु हम परस्पर टीम भावना को भी विकसित करने में सफल रहेंगे ।
उन्होंने खिलाडियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताएं वास्तव में जीवन मे अनुशासन सिखाती हैं । श्री एस. के. अग्रवाल ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल शरीरिक और मानसिक एकाग्रता का उत्तम माध्यम हैं । साथ ही उन्होंने प्रतिभागिता को पुरस्कार प्राप्ति से अधिक महत्वपूर्ण बताया ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में अपने स्वागत संबोधन में एस. के. अवस्थी ने खिलाडियों तथा निर्णायकों का परिचय देते हुए खेल नियमों को विस्तार से प्रस्तुत किया । भेल हरिद्वार टीम के कप्तान राधेश्याम सिंह ने सभी खिलाडियों को खेल की प्रतिज्ञा दिलायी ।
उद्घाटन मैच बीएचईएल हरिद्वार एवं बीएचईएल रानीपेट की टीमों के मध्य खेला गया । अनुशासित तथा संघर्ष पूर्ण मैच में हरिद्वार की टीम ने 44-11 के भारी अंतर से रानीपेट की टीम को हरा कर अपनी विजय यात्रा शुरु की । निर्णायक की भूमिका बास्केट बॉल फैडरेशन के रेफ़री सर्वश्री सुमित, अजय कुमार, हिमांशु, कुलदीप सिंह, दीपक तथा मोहित ने निभायी । स्कोरर के रुप में पी.एस. राघव ने अंक प्रदर्शित किये ।
उद्घाटन सत्र में महाप्रबंधक वैक्स श्री ए. के. रस्तोगी, अपर महाप्रबंधक (मानव
संसाधन) श्री संजोय सिन्हा, वरि. कमान्डेन्ट श्री शिव कुमार, अनेक श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी, भारी संख्या में खेल प्रेमी भी उपस्थित रहे । अतिथियों का स्वागत क्लब के प्रभारी श्री एस. के. अवस्थी, महासचिव श्री आलोक करकेटा, संयुक्त सचिव संजीव चौहान तथा आजाद खान ने किया । कार्यक्रम का
संचालन डॉ नरेश मोहन ने किया ।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
एक टिप्पणी भेजें