Halloween party ideas 2015

रूद्रप्रयाग:


अब कड़ी कार्यवाही की जाएगी , ऐसा दम- खम दिखाया है, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने। जहाँ प्रधानमंत्री भी उत्तराखंड को खुले में शौच मुक्त बताकर शाबासी दे चुके है वहीँ, लोग बाज़ नहीं आ रहे है.
शौच मुक्त भारत और उत्तराखंड का सपना देखने वाले अधिकारीयों को भी जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल से सीखना होगा कि ऐसे लोगों को कैसे स्वछता का पाठ पढ़ाया जाये?


मौका मुआवना के दौरान, जब  सम्बंधित पटवारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि खुल में शौच करने वाले सत्रह लोगों को नोटिस दिए जा चुके है, लेकिन उसके बाद भी लोग खुले में शौच कर रहे है। तो जिलाधिकारी ने कडी कार्यवाही के निर्देश दिए।


 जिलाधिकारी  ने जिला मुख्यालय के अंतर्गत उत्तर प्रदेश निर्माण निगम द्वारा बनाए जा रहे करोडों की लागत के टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर और बहुमंजिली पार्किंग का निरीक्षण भी किया  ।


इस दौरान कार्य की धीमी गति पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी जताई। कहा कि कार्यदायी संस्था के उच्च अधिकारी को तत्काल कारण बताओ नोटिस भेजा जाय। जिलाधिकारी ने पार्किंग का निर्माण कार्य रोकने के भी निर्देश दिए।


जिला मुख्यालय में पुनाड गदेरे के के उपर दोनों बस अड्डों को जोडकर बनाई जा रही बहुमंजिली पार्किंग का निर्माण कार्य का मुआयना करने पहुंचे जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कार्यदायी संस्था की धीमी कार्यप्रणाली पर अंसतोष जाहिए किया।


उन्होंने कहा कि पिछले तीन माह से टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर का निर्माण कार्य कुछआ गति से चल रहा है, कार्यदायी संस्था का कोई भी उच्च अधिकारी मौके का मुआयना नहीं कर करता है, जो की बडी लापरवाही है


उन्होंने यूपीआरएनएन यूनिट के उच्च अधिकारी को तत्काल कारण बताओं नोटिश भेजने के निर्देश देते हुए कहा कि पार्किंग का निर्माण कार्य तब तक शुरू न किया जाय, जब उच्च अधिकारी खुद मौके पर नहीं आता है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने उपयोग में लाए जा रहे मैट्रियल की पत्रावलियां भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए कहा कि जीएमवीएन प्रबंध और पटवारी कार्य की सप्ताहिक रिपोर्ट उन्हें सौंपेंगंे।
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियल ने पुराने बस अड्डे पर बने सुलभ इण्टरनेशनल के बंद पडे सुलभ शौचालय को तत्काल संचालित करने के लिए नगर पालिका को निर्देशित किया।


रूद्रप्रयाग :


स्कूलों के औचक निरीक्षण करते हुए , जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों पर मेहनत करने की नसीहत दी 


जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने प्रातः जिला मुख्यालय के गुलाबराय में संचालित ख्रिष्ट ज्योति व अनूप नेगी मैमोरियल स्कूल का औचक निरीक्षण किया।


जिलाधिकारी ने पब्लिक स्कूलों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन का जायजा लिया।


विद्यालय को स्कूल परिसर के हर क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाने है जिसके क्रम में अनूप नेगी विद्यालय द्वारा 10 सीसीटीवी कैमरे लगे पाए गए, जबकि ख्रिस्ट ज्येाति स्कूल में कैमरे इन्सटाल का कार्य गतिमान पाया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के प्रति किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मानकानुसार चालीस विद्यार्थियों पर एक शौंचालय होना आवश्यक है। अनूप नेगी में 3 बालक व 3 बालिका शौचालय है, जबकि छात्र संख्या 575 है। जबकि ख्रिष्ट ज्योति में 02 बालक व 02 बालिका के पृथक-पृथक शौचालय बनाए गए है। तथा छात्र संख्या 450 है। विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं और कार्मिकों के प्रोफाइल तैयार कर सूचना पट्ट पर लगाए जाने है, किंतु किसी भी विद्यालय द्वारा नहीं लगाए गए है। स्कूल में कार्यरत शिक्षक, कर्मचारियों के साथ ही बस चालक व परिचालक का पुलिस सत्यापन आवश्यक है, जिसके क्रम में दोनों विद्यालयों द्वारा यह औपचारिकता पूरी न करने पर जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों में सुरक्षा के लिहाज से हर शिक्षक कर्मचारी का पुलिस सत्यापन जरूरी है।
जिलाधिकारी ने विद्यालय में कक्षा पांच व आठवीं के विद्यार्थियों से उनके सलेबस से सम्बंधित सवाल भी किए लेकिन अपेक्षित उत्तर न मिलने पर प्रधानाचार्य को शिक्षा के स्तर में सुधार जाने के निर्देश दिए।


कहा कि विद्यार्थियों पर मेहनत की अत्यधिक आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग प्रतिस्पर्धा का है और ऐसे में छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता परक शिक्षा की जरूरत है, जिसके लिए शिक्षको ंको मेहनत करने की जरूरत है।


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अनूप नेगी मैमोरियल पब्लिक स्कूल के कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं की कैरियर काउंसलिंग भी की।
इस मौके पर जिला शिक्षाधिकारी एलएस दानू सहित दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.