हरिद्वार:
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, मेयर मनोज गर्ग, विधायक सुरेश राठौर, आदेश चैहान, संजय गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर राज्य सरकार की अल्प समय में किये गये विकास कार्यो, योजनाओं को बताने वाली उत्तराखण्ड सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग की विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। पर्यटन मंत्री ने दिव्यांग जनों को स्टिक, कानों की मशीन आदि उपकरण भी प्रदान किये।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने राज्य निर्माण के 17 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश के समस्त नागरिकों को बधाई एवं शुभकानायें दी। उन्होंने कहा कि राज्य के वासियों द्वारा बड़ी कठिनाई और संघर्ष के बाद पृथक राज्य प्राप्त किया था। उन सभी आन्दोलकारियों, शहीदों की शहादत को इस दिन विशेष रूप से याद और सम्मान पूरे प्रदेश में किया जा रहा है।
पहाड़ी राज्य की श्रेणी में एक विशेष पहचान आज उत्तराखण्ड बना चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बाद अब हम सभी की जिम्मेदारी है कि यह एक आबाद और खुशहाल राज्य बने।
इस कड़ी में राज्य सरकार ने पलायन रोकने, विस्थापितों का पुनर्वास करने की दिशा में कुछ महत्पूर्ण कदम उठाये हैं। सरकार राज्य को प्रकृति की देन ग्रीष्म डेस्टिेशन की तर्ज पर विंटर डेस्टीनेशन को तैयार करने की योजना पर कार्य शुरू कर चुकी है। सबसे पहले औली को इसके लिए चुना गया गया है। इसके पूर्ण रूप से विंटर डेस्टिनेशन के रूप में विकसित होने के बाद औली से ठीक उपर गौरसो को विकसित किया जायेगा। एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देकर स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार प्रदान किया जायेगा। टूरिस्ट की आमद से राज्य की आय बढ़ेगी।
हाइड्रोफोनिक और एक्वा फोनिक खेती की तकनीक खेती में अपना कर फसलों को पशुओं से बचाया जायेगा।
राज्य स्थापना दिवस पर जिलाधिकारी दीपक रावत ने ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाली सबसे स्वच्छ ग्राम पंचायतों क्रमशः टिहरी डोबनगर विकासखण्ड बहादराबाद, अकबरपुर फाजलपुर विकासखण्ड रूड़की, निजामपुर विकासखण्ड नारसन को जिलाधिकारी की ओर से पचास हजार, तीस हजार व बीस हजार रूपये की धनराशि के चैक भी प्रदान किये गये।
जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय कार्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों भी प्रशस्ति पत्र प्रदान करन उनका मनोबल उत्साहवर्धन किया। विभिन्न स्कूली बच्चांे ने सांस्कृतिक व रंगारग कार्यक्रमो की भी प्रस्तुित दी।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा जयपाल सिंह, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्यामवीर सैनी, जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी स्वाति भदौरिया, मुख्य नगर आयुक्त नितिन भदौरिया, अपर जिलाधिकारी वित्त ललित नारायण मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट मनीष तिवारी सहित जनपद के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें