नई दिल्ली :-
सोशल मीडिया में पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी की मौत की खबर की अफवाह पर सनसनी फैल गयी। शुक्रवार को भी लोग लगातार अफवाह फैला रहे थे कि एन.डी तिवारी का निधन हो गया.
लोगों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि भी देना शुरू कर दिया था, तब परेशां होकर उनके बेटे रोहित को सामने आना पड़ा। उन्होंने इस खबर को फर्जी बताया और साथ ही ऐसी खबरों को लिखने और फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की मांग की।
विदित है की उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आँध्रप्रदेश के पूर्व राजयपाल नारायण दत्त तिवारी को ब्रेन हेमरेज के चलते ,एक अस्पताल में दिल्ली रेफर किया गया था. जहाँ अभी भी उनका इलाज़ जारी है
इसी बीच बीते रोज सोशल मीडिया में एक खबर ने सनसनी फैला दी। जिसमें यह अफवाह फैलाई गई की एन.डी तिवारी का निधन हो गया और इस खबर को लोगों ने शेयर करना शुरू कर दिया।
इस बात के बारे में जब उनके बेटे रोहित शेखर को मिली तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए इस खबर को गलत और भ्रामक बताया और साथ ही ऐसे लोगों पर कार्यवाही करने की भी मांग की।
उन्होंने कहा कि जहां एक ओर सभी लोग तिवारी जी के स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ शरारती तत्वों द्वारा निजी लाभ के लिए ऐसी अफवाहों को फैलाया जा रहा है। एनडी तिवारी के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका उपचार चल रहा है और हम सभी उम्मीद करते हैं कि वे जल्द से जल्द स्वस्थ्य होकर हमारे बीच होंगे।
एक टिप्पणी भेजें