उत्तमसिंह पवार न्यूज़ रिपोर्टर
मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में भानियावाला स्थित दुर्गा चौक पर पीने के पानी को लेकर लापरवाही सामने आयी है.
डोईवाला क्षेत्र के भानियावाला में दुर्गा चौक के पास एक जल संस्थान का पानी का चेंबर बना हुआ है । जोकि पूरा चेंबर नीचे से कच्चा है और ऊपर से खुला हुआ पड़ा हुआ है साथ में गंदी नाली भी उसी चेंबर से गुजर रही है।
नालियों का सारा गंदा पानी वह कचरा हर समय उस चेंबर में आता है, और चेंबर भी काफी लीकेज है। गंदा पानी चेंबर के अंदर जाकर पाइपों में जाकर घर-घर में सप्लाई जाने वाले पानी के साथ जाता है ।
जिससे आए दिन बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है ।लेकिन जनता की शिकायत करने के बाद भी जल संस्थान के कर्मचारी व अधिकारी इस ओर कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं।
हालत तो यह है कि सड़क के नजदीक ही दो तीन जगहों पर आगे पाइप
लीकेज भी हो रहा है ,जहां से पानी गिरता रहता है। जब पानी आना बंद होता है तो बाहर की गंदगी उन लीकेज पाइपों के अंदर जाती है। ना ही जल संस्थान इस चेंबर में कोई ढक्कन लगाकर व्यवस्था कर रहा है और ना ही सड़क पर पानी की लीकेज को बंद कर रहा है।
एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बूंद बूंद पानी बचाने की पहल कर रहे हैं । जल संस्थान की लापरवाही से पानी की वेस्टेज के साथ-साथ लोगों को गंदा पानी पीने को भी मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे आए दिन पीलिया और पेचिश जैसी खतरनाक बीमारियों से जूझना पड़ रहा है , पानी जमा होने के कारण डेंगू का खतरा भी बना हुआ है ।
यही नहीं इस चेंबर के आसपास नालियों में भरा हुआ कूड़ा व पॉलिथीन में सड़ी हुई सब्जियां और कई सारी गंदे वस्तु पड़ी हुई है। लेकिन विभाग और कर्मचारी आंख मूंदे बैठा है।
अधिकारियों को सरकार व प्रशासन अधिकारियों का डर नहीं है। जहां प्रशासन एक तरफ पॉलीथिन मुक्त अभियान चला रहा है वही छोटे छोटे कारोबारी वा सब्जी लगाने वाले पॉलिथीन का खूब उपयोग करके नालियों में डाल दे रहे हैं जिसे गंदगी फैल रही है।
.png)
एक टिप्पणी भेजें