हिमाचल में 68 विधानसभा चुनाव के लिए भारी मतदान हुआ
शिमला :
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई। कुल 68 सीटों के लिए आज मतदान हुआ। प्रदेश में शाम 5 बजे तक रिकाॅर्ड 74 प्रतिशत वोटिंग हुई है। पूरे आंकड़े कल तक आएंगे। यह जनाकारी चुनाव आयोग ने दी है। चुनाव आयोग ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनावों में हुई थी 64.45 प्रतिशत वोटिंग, विधानसभा चुनावों में 73.51 प्रतिशत वोट पड़े थे। चुनाव आयोग ने कहा कि शाम पांच बजे तक 74 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
आयोग ने कहा कि अभी भी मतदान जारी है। कल तक पूरे आंकड़े आएंगे।
कुछ स्थानों पर तकनीकी खराबियों का सामना करना पड़ा जिसके कारण वोटिंग थोड़ी देर से शुरू हुई। जनता ने उम्मीदवारों का कितना साथ दिया है यह 18 दिसंबर को पता चलेगा, जब वोटों की गिनती होगी।
चुनाव में 337 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई जिनमें मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, 10 मंत्री, आठ मुख्यसंसदीय सचिव, विधानसभा के उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और एक दर्जन से ज्यादा पूर्व मंत्री शामिल रहे।
शुरुआत में काफी कम लोग अपने घरों से निकले। सुबह आठ बजे शुरू होने के बाद पहले दो घंटों में मात्र 13.72 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। धीरे-धीरे पोलिंग बूथ पर कतारें लंबी होती गईं और शाम चार बजे यह आंकड़ा 64 प्रतिशत पार कर चुका था।
देश में हिमाचल ऐसा पहला राज्य बना जहां सभी पोलिंग स्टेशन पर वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रायल (V VPAT) मशीन का इस्तेमाल किया गया।
एक टिप्पणी भेजें