रुद्रप्रयाग:
(भूपेंद्र भण्डारी)
पिछले 10 दिनों से पनपतीया ग्लेशियर में चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन आज सफल हुआ। पश्चिम बंगाल निवासी ट्रेकर सुप्रिय वर्धन का शव ,आज सुबह करीब 7 बजे नाला हेलिपैड पर लाया गया ।
SDRF की 10 सदस्यीय व् हेरिटेज एविएशन की 5 सदस्यीय टीम ने इससे पहले भी कई कोशिशें की ,मगर सफलता नहीँ मिल पाई थी।
प्रशासन ने SDRF की टीम को सजल सरोवर के निकट एयरड्रॉप कर टीम को पैदल ही धटना स्थल को भेजा। कड़ी मेहनत के बाद टीम को बर्फ में दबा शव मिल पाया।
आज मौसम अनुकूल होने पर हेलीकाफ्टर को चौखम्बा के नज़दीक लैंड करवाया गया। करीब 14500 फीट की ऊंचाई पर से रेस्क्यू अभियान चला। शव को आज रुद्रप्रयाग ज़िला अस्पताल लाया जाएगा, जहाँ पोस्रमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जायेगा।
बता दें कि पिछली 26 सितम्बर को ट्रेकिंग के दौरान 14 ट्रेकर पनपतीया में फंस गया था, जिनमे से 13 लोगों को रेस्क्यू किया गया था।
एक टिप्पणी भेजें