मुंगेर/ बिहार:
मुंगेर में पूर्व मध्य रेलवे के किऊल-जमालपुर रेलखंड पर अप भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से आज पांच छठव्रती महिलाओं की कटकर मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गईं। बताया जाता है ,कोहरे के कारण वे ट्रेन नहीं देख पायी। सभी महिलाएं एक ही गांव की थी ,
रेल पुलिस अधीक्षक (जमालपुर) शंकर झा ने यहां बताया कि जिले के हरहरा प्रखंड की रहने वाली ये महिलाएं छठ पर्व के लिए मुंगेर गंगाघाट पर जल भरने के लिए निकली थीं।
इन्हें अदलपुर अमारी हॉल्ट पर बरखरी डाउन डीएमयू ट्रेन पकड़नी थी तभी भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी की चपेट में आने से इनकी कटकर मौत हो गई।
एक टिप्पणी भेजें