दोनों समुदायों में हुआ टकराव , उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले किया
भारी पुलिस बल तैनात, स्थिति काबू में है
प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कर, शव रेलवे ट्रेक पर फेंका था
रायवाला /ऋषिकेश :
दो दिन पहले 03 अक्टूबर को स्टेशन मास्टर द्वारा रेलवे स्टेशन रायवाला , रेलवे ट्रेक पर पड़े व्यक्ति के शव की सूचना दी गयी थी ,उसके हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में आ गए है।
थानाध्यक्ष ,रायवाला द्वारा गहन विवेचना करते हुए, तथ्यों / सबूतों के आधार पर पाया गया कि मृतक लक्ष्मण की हत्या साबिया के पिता इस्लाम व भाई सलमान द्वारा की गयी । थानाध्यक्ष ने दोनों नामजद अभियुक्त इस्लाम व उसके पुत्र सलमान को दिनांक 05/10/17 को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें कल न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पुलिस द्वारा मौके पर शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करवायी गयी तथा मृतक के परिजनों को सूचित किया गया। मृतक के परिजनों एवं गांव के व्यक्तियों द्वारा मृतक की हत्या का सन्देह जताया गया, जिस पर मृतक की पत्नी संगीत देवी नि0 गौहरी माफी, रायवाला द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना रायवाला में मु0अ0स0 212/17 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त अभियोग में विवेचना दौरान यह तथ्य प्रकाश से आया कि मृतक लक्ष्मण सिंह कलूड़ा उर्फ गामा, इस्लाम नाम के व्यक्ति के मुर्गी फार्म में कार्य किया करता था तथा उसका इस्लाम की पुत्री साबिया के साथ विगत 3 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जबकि मृतक लक्ष्मण सिंह पूर्व से शादीशुदा था।
उक्त प्रेम प्रसंग के संबंध में जब इस्लाम को जानकारी हुई तो उसके द्वारा लक्ष्मण सिंह को चेतावनी देकर नौकरी से निकाल दिया। नौकरी से निकाले जाने के पश्चात भी मृतक लक्ष्मण सिंह, साबिया से मिलने का प्रयत्न करता था। साबिया की सगाई उसके घरवालों ने तय कर दी व दिनांक 5/10/17 को सगाई होनी थी। साबिया की सगाई की सूचना मिलने पर मृतक लक्ष्मण सिंह दिनांक 3/10/17 को साबिया के घर पहुंच कर सगाई में अड़चन करने के उद्देश्य से विवाद करने लगा। जिस पर उसका इस्लाम व उसके पुत्र सलमान के साथ विवाद हो गया। जिनके द्वारा लक्ष्मण सिंह से मारपीट की गई तथा उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया था।
एक टिप्पणी भेजें