Halloween party ideas 2015

हरिद्वार:

विकासखंड बहादराबाद , हरिद्वार के ग्राम अहमदपुरग्रंट के प्रधान द्वारा गलत तरीके से कराये गए कार्यों की शिकायत पहले भी   प्रधानमंत्री पोर्टल पर की गयी थी. जिसके सापेक्ष जांच के आदेश भी आये थे. और जांच का कार्य अब जिलाधिकारी हरिद्वार के हाथों में है.
उसी ग्राम प्रधान के विरुद्ध एक और अन्य शिकायत प्रधानमंत्री को एक अन्य ग्रामीण द्वारा की गयी.


अहमदपुर ग्रँट के ग्राम पंचायत सदस्य ने ग्राम प्रधान द्वारा गांव में कराए गए विकास कार्यो में की गई धांधली की शिकायत प्रधानमंत्री पोर्टल पर की है। ब्लॉक बहादराबाद के गांव अहमदपुर ग्रँट में नवनिर्वाचित सदस्य सुरेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम प्रधान यशपाल सैनी द्वारा सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया गया है। गांव में हुए विकास कार्यो जैसे श्मशान घाट सौन्दर्यकरण ओर पंचायत घर सौन्दर्यकरण तथा अन्य विकास कार्यो में ग्राम प्रधान द्वारा आयकर ओर बिक्रीकर तथा रॉयल्टी की कटौती
नही की है जिससे सरकार को हानि पहुँचाई गयी है।मनरेगा योजना से बने शौचालयों में लाभार्थियों को नगद धनराशि बाँटकर एक हजार रुपए से लेकर तीन हजार तक अपना कमीशन रख लिया है साथ ही शौचालयों की अवैध रूप से पुताई के नाम पर ग्राम प्रधान द्वारा दो सौ रुपए प्रत्येक शोचालय धारक से लिए गए है। गांव में बने आगनबाड़ी केंद्रों में मजदूरी के नाम पर 5 किलोमीटर से अधिक दूर के मजदूर कार्य करते दिखाए गए है।जिनसे सांठ गाँठ कर ग्राम प्रधान द्वारा मजदूरों से अपना कमीशन लिया गया है।साथ ही उन्होंने शिकायत की जांच जल्द से जल्द करते हुए ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.