छिद्दरवाला में बीते २-३ माह से बस स्टैंड बनाये जाने की मांग युवाओं और स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही थी.
समाचार पत्रों के साथ साथ सत्यवाणी पोर्टल(satyawani.in) ने भी इस मुद्दे को अपने पत्र में स्थान दिया और युवाओं के साथ आवाज़ बुलंद की.
जिसके परिणामस्वरूप बस स्टैंड निर्माण कार्य सरकार द्वारा प्रारम्भ करा दिया गया है. शीघ्र ही उसके उद्धघाटन की रूपरेखा तय होगी. बस स्टैंड बन जाने पर हज़ारों लोगों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा और रोडवेज बसें उन्हें आसानी से मिल पाएंगी. ज्ञात हो कि हाईवे के रुके हुए कार्य के कारण और कोई बस स्टैंड न होने की वजह से सैकड़ों युवा आस पास के जिलों में नौकरी करने से वंचित हो रहे थे. बीमार व्यक्तियों को इलाज के लिए घंटों खड़े रहना पड़ता था. बस स्टैंड की सुविधा हो जाने से ग्रामवासियों को राहत मिलेगी.
एक टिप्पणी भेजें