मुख्यपृष्ठ
अन्य
आर एस एस, लुधियाना के मुख्य शिक्षक रविन्द्र गोसाई को गोली मारी
लुधियाना -:
17 अक्टूबर को लुधियाना के शिवपुरी क्षेत्र में लगने वाली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा के मुख्यशिक्षक रविन्द्र गोसाई की कल (17 अक्टूबर) प्रातः शाखा से वापस आते समय गोली मार कर हत्या कर दी गयी है ।
58 वर्षीय रविन्द्र गोसाई संघ के पुराने कार्यकर्ता है तथा वर्तमान में मोहन शाखा के मुख्य शिक्षक के नाते कार्य देख रहे थे ,
शाखा से वापस आते समय उनके घर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी।हमलावर नकाब लगाये बाइक पर आये थे , उन्हें अत्यंत नजदीक से गोली मारी गयी है.
संघ के प्रथम वर्ष शिक्षित रविन्द्र का पूरा परिवार संघ से जुड़ा है । संघ ने उनकी निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की है और पंजाब सरकार से मांग मांग की है कि घृणित घटना के दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाय !
परिवार को इस दुख की घड़ी में संवेदना तथा स्वयंसेवको को धैर्य बनाये रखने की अपील भी की गयी है.
एक पत्र के अनुसार , पिछले दो सालों में मोटरसाइकिल पर नकाबपोशधारी दो युवकों द्वारा नज़दीक से गोली मारे जाने की यह सातवीं घटना है
एक टिप्पणी भेजें