Halloween party ideas 2015

हरिद्वार:

1.अपर जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार द्वारा जनपद में सी.आर.पी.सी.के अन्तर्गत धारा-144 लागू


2.स्टूडेंट ओलम्पिक नेशनल गेम्स 2017-18 प्रारम्भ 


3.मिशन इंद्रधनुष में मीडिया का सहयोग जरूरी : मुख्यमंत्री 


विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखण्ड, प्रेम चन्द अग्रवाल ने प्रेमनगर आश्रम हरिद्वार पहुंचकर स्टूडेंट ओलम्पिक एसोसिएशन, उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित 4th स्टूडेंट ओलम्पिक नेशनल गेम्स 2017-18 में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों का उत्साहवर्द्धन किया।


उन्होंने कहा कि शरीर और मन को स्वस्थ रखने के लिए खेलों का महत्वपूर्ण स्थान है। युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि नशे एवं व्यसनों से दूर रहें तथा अपनी ऊर्जा को राष्ट्रहित में लगाये।


राष्ट्रभक्ति की भावना मन में रखें। युवावर्ग ही भारत को फिर से विश्व गुरू का दर्जा दिला सकता है।


सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है, बिना मेहनत और त्याग के किसी लक्ष्य को पाया नहीं जा सकता है, इसलिए खूब मेहनत करे।


उन्होंने स्टूडेंट ओलम्पिक एसोसिएशन, उत्तराखण्ड की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयासों से निश्चित रूप से आने वाले समय में भारत खेल के क्षेत्र में एक शक्ति के रूप में उभरेगा।


हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानन्द ने कहा कि जिस प्रकार स्टूडेंट ओलम्पिक एसोसिएशन 04 से लेकर 16 साल तक के बच्चों को खेलों के लिए तैयार कर रहा है, यह सराहनीय प्रयास है तथा आने वाले समय में इन्ही बच्चों में से ओलम्पिक तथा अन्य बड़े टूर्नामेंटस के लिए बच्चों का चयन होगा क्योंकि इनकी नींव मजबूत है। उन्होंने सरकार द्वारा एसोसिएशन को हर संभव सहयोग तथा सहायता देने का भी आश्वासन दिया।


स्टूडेंट ओलम्पिक एसोसिएशन, उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित चैथे स्टूडेंट ओलम्पिक नेशनल गेम्स 2017-18 में 06 अक्टूबर से 09 अक्टूबर 2017 तक 28 राज्यों के 2700 से अधिक खिलाडियों द्वारा जूड़ो, रेसलिंग, बूडो, कराटे, कुंगफू, ताइक्वांडों, शतरंज, वुशू, कैरम तथा योग में प्रतिभाग किया जाएगा।


एसोसिएशन द्वारा पूरे देश में दिसम्बर 2017 तक 500 खेल एकेडमी खोलने का लक्ष्य है। अभी कुल 273 एकेडमियां चल रही हैं जिनमें से 04 से 16 साल तक बच्चों को टेªेंड किया जा रहा है।


इस अवसर पर फेडरेशन के प्रेसीडेंट भगवत सिंह वनार, सेक्रेटरी प्रदीप भारद्वाज, एमडी अनिल शर्मा, मलेशिया स्टूडेंड ओलम्पिक एसोसिएशन के सेक्रेटरी चन्द्रन, मौ0 अली इत्यादि उपस्थित थे।



कनखल/ हरिद्वार:


अपर जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार द्वारा जनपद में सी.आर.पी.सी.के अन्तर्गत धारा-144 लागू



थाना कनखल हरिद्वार में घटित घटनाओं के कारण हिन्दु तथा मुस्लिम समुदाय के लोगो में रोष परिलक्षित हुआ है। घटना के घटनाक्रम में प्रस्तावित त्योहार/शोभायात्रा के दृष्टिगत लोकहित में शान्ति,सुरक्षा तथा विधि एवं व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार द्वारा जनपद में सी.आर.पी.सी.के अन्तर्गत धारा-144 लागू कर दी गयी है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देशित किया है कि जनपद हरिद्वार के किसी भी क्षेत्र में अपर जिला मजिस्ट्रेट,नगर मजिस्ट्रेट,उप जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार के किसी भी क्षेत्र में पूर्वानुमति के बिना समूह के रूप में एकत्रित नहीं होगे और न ही कोई सार्वजनिक सभा करेंगे और न ही जुलूस आदि निकालेंगे। किसी प्रकार के जुलूस एवं शोभायात्रा निकालने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों से पूर्वानुमति लेनी आवश्यक होगी। कोई भी व्यक्ति आग्नेयास्त्र, लाठी, डंडा, चाकू, स्टिक, हाॅकी, भुजाली, खुखरी, तलवार अथवा अन्य कोई तेज धार वाला शस्त्र, पटाखे, बम और अन्य किसी प्रकार का बारूद अथवा बिना बारूद वाला शस्त्र जिसका प्रयोग हिंसा के लिए अथवा जन साधारण को डराने के लिए अथवा कोई अपराध करने के लिए जैसे अवांछनीय/आपराधिक कृत्य सम्मिलित है, को किया जा सके, लेकर नहीं चलेगा। कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई कार्य नही करेगा जिससे सार्वजनिक एवं राजकीय सम्पत्ति को क्षति पहुॅचती हो एवं आवश्यक सेवा मे काई व्यवधान अथवा अप्रिय स्थिति होने की सम्भावना हों इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया जैसे फेसबुक,व्हाटसअप,ट्वीटर,गूगल पर किसी भी प्रकार की अफवाह हनी फैलाएगा और न ही भडकाउ संदेश व भाषण बयान आदि प्रचारित/प्रसारित करेगा।
उपरोक्त आदेशांे का किसी भी प्रकार से उल्लघंन धारा 188 भा.द.स.के अन्तर्गत दण्डनीय होगा।


हरिद्वार:

मिशन इंद्रधनुष में मीडिया का सहयोग जरूरी : मुख्यमंत्री 


भारत सरकार के विशेष अभियान के तहत भारत वर्ष के 16 राज्यों, 118 जनपदों तथा 17 शहरी क्षेत्रों को सघन मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत चिन्हित कर दिसम्बर 2018 तक 90 प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण से बच्चों को आच्छादित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।


इसी क्रम में जनपद हरिद्वार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बच्चों को विभिन्न रोगों से बचाने के लिए शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान मिशन इंद्रधनुष का उद्घाटन मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड  त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा किया जायेगा।
अभियान की शुरूआत से पूर्व आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य अभियान के सफल संचालन व जनजागरूकता हेतु मीडिया कर्मियों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन सिडकुल स्थित होटल गार्डेनिया में किया गया।
मीडिया कार्यशाला में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों ने 9 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच होने वाली समस्त कार्य योजना से मीडिया कर्मियों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लक्ष्य प्राप्ति में मीडिया के सहयोग से जनजागरूकता को बढ़ाया जाना है।
इसके अन्तर्गत स्टेक होल्डर हेतु भारत सरकार के मानव संसाधन, गृह मंत्रालय, महिला-सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्रालय, रेलवे मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, ग्रामीण एवं शहरी विकास मंत्रालय, सूचना प्रसारण मंत्रालय, श्रम मंत्रालय, खनन मंत्रालय, खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय को चिन्हित किया गया है, जिसकी समीक्षा  प्रधानमंत्री  द्वारा की जाएगी।


लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जिन जनपदों एवं शहरी क्षेत्रों में मानक से कम उपलब्धि रही, उन जनपदों के हाई रिस्क, मलिन बस्तियां, रिक्त उपकेन्द्र, अत्यधिक जनसंख्या वाले उपकेन्द्रों, औद्योगिक क्षेत्रों में सघन मिशन इन्द्रधनुष का आयोजन पर 0 से 02 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती माताओं को जानलेवा बीमारियों (क्षय रोग, पोलियो, पीलिया, काली खांसी, गलगोंटू, टिटनेस, मैनिनजाईटिस, जोड़ों का दर्द, श्वसन रोग, निमोनिया एवं खसरा) से बचाव हेतु चार चरणांे में माह अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर 2017 तथा जनवरी 2018 तक चलाया जाएगा।
जनपद हरिद्वार में 09 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक 752 सत्रों में आयोजित किया जाएग। चिन्हित क्षेत्रों रिक्त उपकेन्द्र, जिन क्षेत्रों का टीकाकरण स्तर कम है, हाई रिस्क क्षेत्र/एचआरजी में आयोजित किया जाएगा। अभियान में 752 सत्रों पर 0 से 02 वर्ष तक के बच्चों को एवं 3038 गर्भवती माताओं को प्रतिरक्षित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.