हरिद्वार:
बीएचईएल लेडीज क्लब का सोशल वेलफेयर विंग समाज के प्रति हमेशा ही समर्पित रहा है । इसी दिशा में एक और कदम बढाते हुए इस विंग ने चण्डी घाट स्थित सच्चिदानंद कुष्ठ आश्रम में जीवन यापन करने वाले असहाय व्यक्तियों की मदद करने के लिए जीवनोपयोगी जरूरी वस्तुएं वितरित की जिनमें वस्त्र जैसे कि कुरता, पैजामा व साड़ी आदि एवं खाद्य सामग्री शामिल हैं ।
इस अवसर पर क्लब की संरक्षिका श्रीमती रश्मि गुलाटी ने कहा कि समाज के
असहाय वर्ग की मदद करना हर नागरिक का कर्तव्य है और इन लोगों को मुख्य
धारा में मिलाकर ही हम समाज का समेकित विकास कर सकते हैं । उल्लेखनीय है कि बीएचईएल लेडीज क्लब का सोशल वेलफेयर विंग इससे पहले भी इन कुष्ठ
रोगियों को समय - समय पर उनके दैनिक उपयोग की जरूरी चीजें जैसे कि कपड़े, गर्म शाल, टीवी, हैंडलूम, दरी, खाद्य सामग्री तथा उपचार हेतु दवाईयां आदि वितरित करता रहा है ।
इस अवसर पर लेडीज क्लब की प्रभारी सविता अग्रवाल, सचिव संगीता महरा सहित लेडीज क्लब की विभिन्न पदाधिकारी सदस्याएं आदि उपस्थित रहीं ।
एक टिप्पणी भेजें