Halloween party ideas 2015

डोईवाला- :

एकलव्य वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कोटि अठुरवाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे क्षेत्रीय लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।


हिमालयन हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने  भी अपनी सेवाएं प्रदान की,  क्षेत्र  के जन प्रतिनिधियों के साथ साथ आम लोगों ने भी रक्तदान में प्रतिभाग किया।


संस्था की अध्यक्ष पुष्पा नेगी ने कहा कि करती आयी है संस्था   समय- समय पर स्वछता अभियान व रक्तदान शिविर का आयोजन करती आयी है ,


  हम सभी का फर्ज है कि रक्तदान कर किसी की जान बचने का प्रयास करना चाहिए ।  रक्तदान करने से शरीर में नई ताजगी मिलती है, साथ ही मन भी शांत होता है।


इस मौके पर ऊषा असवाल , विक्रम रावत, आशीष बिजल्वाण, रजनी रतूड़ी, सोनू, मंजू चमोली ग्राम प्रधान, पुरुषोत्तम डोभाल पूर्व ग्राम प्रधान व सांसद प्रतिनिधि, कांग्रेस नेता विक्रम सिंह नेगी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मनमोहन नोटियाल,  करतार नेगी, सरोज, व हिमालयन हॉस्पिटल से आई टीम  में पी आर ओ गौरव सिंह रावत, डॉक्टर कृति देवगन, आदित्य शेरावत, जी थॉमस, सुभाष छेत्री आदि मौजद रहे।


 

डोईवाला-:

 

बाल विकास विभाग द्वारा  बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज की छात्राओं ने रैली निकाल जनजागरूकता अभियान चलाया।


शुक्रवाल को जीआईसी दुधली में बाल विकास विभाग ,डोईवाला द्वारा बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत कॉलेज की छात्राओं ने स्कूल परिसर से दुधली गावं में रैली निकाली।


जिसमे क्षेत्र  में बेटी बचाव व बेटी पढ़ाव के लिए जनता को जागरूक किया।इस मौके पर बाल विकास अधिकारी ऊषा धस्माना, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुधांशु अशवाल,सुपरवाइजर अंजू बडोला, यशोदा बिष्ट,साधना शर्मा, बीना अशवाल,रेणु लंबा,विनीता, पुष्पा, सरिता कठैत, नरेंद्र कठैत,पवन कुमार व स्कूली छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.