रुद्रप्रयाग:
(भूपेंद्र भंडारी)
नियमों की अनदेखी करने पर एक हैली कम्पनी की सेवाएं बंद कर दी गई है । इंडो काफ्टर हैली सेवा को अग्रिम आदेशों तक बन्द कर दिया गया । जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल के निर्देशो पर कार्यवाही हुई ।
रुद्रप्रयाग:
पनपतिया ऑपरेशन के तहत एक मृतक ट्रैकर के शव को प्राप्त करने के लिए, जो टीम तलाश में भेजी गयी थी , उस टीम के सदस्यों से सम्पर्क नहीँ हो पा रहा है। मृतक ट्रैकर सुप्रियो वर्धन की तलाश में टीम को भेजा गया था। SDRF की 11 सदस्यीय टीम पहुँची पनपतीया ग्लेशियर। मृतक ट्रैकर सुप्रियो वर्धन के शव को वापस लायेगी टीम। पनपतीया में लगातार बर्फ़बारी जारी है इसलिए टीम को हो रही है दिक्कतें।
रुद्रप्रयाग :
16 वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप
चैंपियनशिप के दूसरे दिन आज , बालिका वर्ग में रुद्रप्रयाग, उधमसिंह नगर, हरिद्वार व् देहरादून सेमीफाइनल में पहुंचे। बालक वर्ग में चमोली, उधमसिंह नगर, हरिद्वार व् देहरादून सेमीफाइनल में पहुँचे । कल 16 वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप 16 वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का समापन होगा। अगस्त्यमुनि स्पोर्ट्स कॉलेज में यह प्रतियोगिता चल रही है. ।
रूद्रप्रयाग:
जिला कार्यालय सभागर में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में प्राइवेट व सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों व अध्यापकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में छात्रों की सुरक्षा के साथ ही स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाय। इसके साथ ही स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में शिक्षक अपनी अहम भागीदारी निभाएं।
बैठक में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान से छात्र-छात्राओं को जोडा जाय और स्वच्छता के प्रति बच्चों को जागरूक करें।
कहा कि उन छात्र-छात्राओं को चिन्हित किया जाय, जिनके घर में शौचालय की सुविधा नहीं, ताकि छात्र अपने अभिभावकों को प्रेरित कर सके।
इसके साथ ही छात्रों को ठोस और तरल अपशिष्ट की पहचान हेतु प्रयोगात्मक तरीके से जानकारी दी जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षक स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में अहम रोल निभा सकते हैं और इसके लिए उन्हें स्कूलों में स्वच्छता के क्षेत्र में अहम बदलाव लाने की जरूरत है।
कहा कि ग्रामीण क्षेत्र को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है और अब सरकार का लक्ष्य शहरी क्षेत्रों को भी ओडीएफ घोषित करना है। कहा कि शौचालय तो बन जाएंगे, लेकिन लोगों की सोच में बदलावा लाना अहम मसला है और इसलिए सरकार स्कूलों के जरिए इस अभियान को सफल बनाने में जुटी हुई है।
जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में अपने जिले को सौ स्वच्छ शहरों की सूची में शामिल करना है। इसके साथ ही जो विद्यालय स्वच्छता के क्षेत्र में नवाचार का प्रयोग करेगा, उस विद्यालय को भारत सरकार से पुरस्कृत करवाया जाएगा।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता आरईएस को निर्देशित किया कि विकास भवन में कार्य कर रहे नेपाली मजदूरों के लिए पन्द्रह दिन के भीतर शौचालय का निर्माण किया जाय।
अधिशासी अधिकारी नगर पालका को निर्देशित किया कि नगर क्षेत्र अंतर्गत जितने भी परिवार शौचालयविहीन है, उनकी सूची तैयार की जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी व्यक्ति खुले में शौचालय करते हुए पाया जाता है, उसके खिलाफ तत्काल कानूनी कार्यवाही की जाय।
शिक्षकों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द ही बेलणी में सडक पर तीन स्थानों पर स्पीड ब्रेकर तथा साइन बोर्ड लगाए जाएंगे, ताकि स्कूली बच्चों का आवागमन में दिक्कत ना हो।
इस मौके पर एसएसडीओ आरके मिश्रा ने कहा कि विद्यालयों में जिस तरह से बच्चों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाता है।
उसी तरीके से स्वच्छता रिपोर्ट कार्ड तैयार होना चाहिए ताकि अभिभावक अपने बच्चों की स्वच्छता के प्रति गंभीर हो सके।
बैठक में प्रभारी अधिकारी कलक्ट्रेट देवानंद, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एलएस दानू, बेसिक शिक्षा अधिकारी विद्या शंकर चतुर्वेदी सहित विभिन्न निजी एवं सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद थे।
रूद्रप्रयाग :
01 जनवरी 2018 की अर्हता तिथि के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सफल सम्पादन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मान्यता राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आगामी 10 नवम्बर तक जिले के सभी 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण करने मतदाताओं का नाम फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित किए जायगें।
बैठक में 10 अक्टूबर से 10 नवम्बर 2017 तक चलते वाले विशेष पुनरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा। जिसके तहत 10 अक्टूबर 2017 को फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन किया जाएगा। जिसके बाद आगामी 10 नवम्बर 2017 तक फाटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावलियों में नाम सम्मिलित करने, दर्ज नामों को हटाने एवं संशोधन करने के लिए दावे आपत्तिया प्राप्त करने की अवधि, 17 अक्टूबर व 24 अक्टूबर 2017को बीएलओ द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों को सम्बंधित भाग/ग्राम सभा/मोहल्ले, स्थानीय निकाय स्तर पर पढकर सुनाना तथा सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक व नामों का सत्यापन, 22 अक्टूबर व 4 नवम्बर 2017 को राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए के साथ बीएलओ दावे, आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी, जिसके बाद आगामी 30 नवम्बर 2017 तक ईआरओ/एईआरओ द्वारा प्राप्त दावे/आपत्तियों का निस्तार, 01 दिसम्बर से 10 जनवरी 2018 तक जिला निर्वाचन कार्यालय में दावे आपत्तियों का डाटा इन्ट्री/फोटो मंर्जिंग/मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाना एवं पूरक सूचियों की छपाई की जाएगी जिसके पश्चात 15 जनवरी 2018 को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि वोटर लिस्ट को शुद्व बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली में प्रत्येक मतदाता का नाम दर्ज हो इसके लिए अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
इसके साथ ही सम्बंधित एसडीएम समस्त बीएलओ को ट्रेनिंग देंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी बीएलओ एक दिन में अधितम दस फार्म ही दे सकता है, इससे अधिक दिए जाने पर सम्बंधित ईआरओ/एईआरओ द्वारा क्रास वेरिफीकेशन किया जाएगा।
इस अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि विधान सभा, लोक सभा और स्थानीय चुनावों की एक सूची बनाई जाय, जिससे समानता बनी रहे और मतदाता के सामने असमंजस की स्थिति पैदा ना हो।
बैठक में प्रभारी अधिकारी कलक्ट्रेट देवानंद, उप जिलाधिकारी जखोली देवमूर्ति यादव, तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला, शालनी मोर्या, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक एलएस दानू, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शंकर राम सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें