देहरादून:
प्रकृति पूजन के इस महापर्व से पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश मिलता है
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत गुरूवार को सूर्योपासना के पर्व ‘‘छठ‘‘ के अवसर पर सूर्य को अघ्र्य देने टोंस (तमसा) नदी के तट पर स्थित टपकेश्वर महादेव पहुंचे। सूर्य को अघ्र्य देकर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने श्रद्धालुओं को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कामना की कि यह पर्व सभी के जीवन में समृद्धि एवं खुशहाली लाए। उन्होंने कहा कि प्रकृति पूजन के इस महापर्व से पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश भी मिलता है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री प्रकाश पंत, विधायक गणेश जोशी एवं भा.ज.पा. प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट भी उपस्थित थे।
देहरादून :
गुरूवार को जाॅलीग्रान्ट हवाई अड्डे पर राज्यपाल डाॅ.कृष्ण कान्त पाल एवं मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक श्री हरबंश कपूर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्अजय भट्ट, मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी श्री अनिल रतूड़ी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
देहरादून:
प्रख्यात चित्रकार श्री बी.मोहन नेगी नहीं रहे
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रख्यात चित्रकार श्री बी.मोहन नेगी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। श्री मोहन नेगी ४ माह से बीमार चल रहे थे । .उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनो को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
देहरादून:
वरिष्ठ पत्रकार रवि बी.एस.नेगी को पितृ शोक
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड के वरिष्ठ पत्रकार रवि बी.एस.नेगी के पिताजी श्री रणवीर सिंह नेगी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनो को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
देहरादून:
भोजपुरी समाज आयुध निर्माणी रायपुर में भी धूधाम से छठ पूजा का आयोजन किया गया
यहां निर्माणी इस्टेट स्थ्ति शिव मंदिर में अस्ताचलगामी सूर्यदेव को महिलाओं ने अघ्र्य दिया। व्रती सिर पर फलों का टोकर लेकर घर से नंगे पांव छठ पूजन स्थल पर पहुंचे। शाम पांच बजे के बाद अस्ताचलगामी सूर्यदेव को अघ्र्य देने का सिलसिला शुरू हो गया था। इस दौरान यहां पर सेवा और भक्ति भाव का विराट स्वरूप देखने को मिला।
शुक्रवार सुबह उगते सूर्य को अघ्र्य देने के साथ ही छठ व्रत का पारण होगा। दोपहर से ही घरों में व्रती महिलाएं गन्ने के रस, दूध, गुड़ व साठी चावल से बनी खीर और घी चुपड़ी रोटी तैयार करने में जुट गई थीं। शाम को व्रतियों ने खीर व रोटी के प्रसाद के साथ मौसमी फल छठी मैया को अर्पित किए और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। फिर सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। इसी के साथ परिवार की श्रेष्ठ महिलाओं के साथ अन्य महिला और पुरुषों ने निर्जला व्रत धारण किया। इस दौरान हम करेली छठ बरतिया से उनखे लागी, चार कोना के पोखरवा जैसे गीत गूंजते रहे। रातभर व्रती अघ्र्य की तैयारियों में जुटे रहे। भोजपुरी समाज के अध्यक्ष मदन ठाकुर ने बताया कि रायपुर इस्टेट में इस बार तो रिकार्ड लोगों ने छठी पूजन किया। उन्होंने बतााया कि इसकी तैयारी तीन चार दिन पहले से ही की जाती है। इस दौरान खरना में पहले छठी मैया की और फिर व्रत रखने वाली महिलाओं की पूजा होती है। खरना के बाद महिलाएं देर रात तक ठेकुआ का प्रसाद तैयार करने में जुटी रहीं। इसे मिट्टी के नए चूल्हे में आम की लकड़ियों पर पकाया जाता है। इस अवसर पर सुनील कुमार सुमन, अशोक कुमार, आकाश आदित्य समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
,
शुक्रवार सुबह उगते सूर्य को अघ्र्य देने के साथ ही छठ व्रत का पारण होगा। दोपहर से ही घरों में व्रती महिलाएं गन्ने के रस, दूध, गुड़ व साठी चावल से बनी खीर और घी चुपड़ी रोटी तैयार करने में जुट गई थीं। शाम को व्रतियों ने खीर व रोटी के प्रसाद के साथ मौसमी फल छठी मैया को अर्पित किए और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। फिर सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। इसी के साथ परिवार की श्रेष्ठ महिलाओं के साथ अन्य महिला और पुरुषों ने निर्जला व्रत धारण किया। इस दौरान हम करेली छठ बरतिया से उनखे लागी, चार कोना के पोखरवा जैसे गीत गूंजते रहे। रातभर व्रती अघ्र्य की तैयारियों में जुटे रहे। भोजपुरी समाज के अध्यक्ष मदन ठाकुर ने बताया कि रायपुर इस्टेट में इस बार तो रिकार्ड लोगों ने छठी पूजन किया। उन्होंने बतााया कि इसकी तैयारी तीन चार दिन पहले से ही की जाती है। इस दौरान खरना में पहले छठी मैया की और फिर व्रत रखने वाली महिलाओं की पूजा होती है। खरना के बाद महिलाएं देर रात तक ठेकुआ का प्रसाद तैयार करने में जुटी रहीं। इसे मिट्टी के नए चूल्हे में आम की लकड़ियों पर पकाया जाता है। इस अवसर पर सुनील कुमार सुमन, अशोक कुमार, आकाश आदित्य समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
,
.png)
एक टिप्पणी भेजें