Halloween party ideas 2015

रूद्रप्रयाग :

केदारनाथ- उत्तराखण्ड के दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्र में अंधेरे में डूबे गांव हंस फाउंडेशन के सहयोग से अब बिजली की रोशनी से जगमग हो जायेंगे। हंस फाउंडेशन ने  केदारनाथ में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के माध्यम से देश में पहला हंस पाॅवर पैक श्री केदारनाथ एवं बदरीनाथ मन्दिर समिति को समर्पित किया।


इस मौके पर मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने कहा कि इन सोलर पाॅवर पैक के जरिए सरकार अब 2019 तक राज्य के हर घर तक बिजली पंहुचाने के लक्ष्य को हासिल कर लेगी।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता के साथ केदारनाथ धाम पंहुचे और पूजा अर्चना कर भगवान केदारनाथ का आर्शीवाद लिया। हंस फाउंडेशन की प्रेरणास्त्रोत माता मंगला, भोले जी महाराज व चैयरपर्सन श्वेता रावत व हंस पाॅवर पैक को इजाद करने वाले फाउंडेशन के ट्रस्टी मनोज भार्गव ने भी केदारनाथ धाम पंहुच कर श्री केदारनाथ के चरणों मंे अपना पहला सोलर पाॅवर पैक अर्पित किया।


माता मंगला ने इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को भी सोलर पाॅवर पैक देकर उत्तराखण्ड में बिजली से अछूते गांव को रोशनी से जगमग करने के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरू में देहरादून के उन गांवों को  यह पाॅवर पैक दिए जा रहे हैं जहां बिजली नहीं पंहुच पा रही है। दो गांव का हाल ही में विद्युतीकरण किया गया लेकिन प्रदेश में 47 गांव अभी भी बिजली से अछूते है, इसका कारण वन अधिनियम व नेशनल पार्क की क्षेत्र में इन गांव का आना है।


लेकिन इन सोलर पाॅवर पैक के जरिए सरकार हर घर तक बिजली पंहुचाने के लक्ष्य को हासिल कर लेगी।
स्मार्ट केदारपुरी के सम्बंध में कहा कि जून 2013 की आपदा में यहां सभी कुछ तबाह हो गया था। इसलिए अब नई केदारपुरी की योजना तैयार की गई है। इसके तहत उन्हीं स्थानों पर नये भवन बनाए जहां स्थानीय लोगों के पुराने भवन बने थे।


स्थानीय स्तर पर उपलब्ध साम्रगी से नये आकर्षित व पहाड़ी शैली में खुबसुरत भवन तैयार किए जायेंगे। नये केदारपुरी में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही सभी मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया जायेगा। नई केदारपुरी हर तरह से स्मार्ट होगी।
हंस फाउंडेशन की प्रेरणास्त्रोत मंगला माता ने कहा कि पहला सोलर पाॅवर पैक भगवान केदारनाथ के चरणों में अर्पित कर हम देश में इसकी शुरूआत कर रहे है। यह पाॅवर पैक तीन  घण्टे में चार्ज होकर 300 घण्टे बिजली उपलब्ध कराने की क्षमता रखता है।


इसमें सेलफोन, टेबलेट को चलाने के लिए कनेक्शन दिए गये है। इससे चार चीजे बल्ब, पंखा, टेलिविजन आदि चलाई जा सकती है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया व अधिकारियों को पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।


इस दौरान मा0 मुख्यमंत्री स्थानीय पुरोहित और व्यापारियों से भी मिले व उनकी समस्याओं को सुना। लगभग 1घंटे 30 मिनट तक धाम में रहने के पश्चात मा0 मुख्यमंत्री देहरादून के लिए रवाना हो गए।


इस मौके पर भोले जी महाराज, माता मंगला, विधायक रूद्रप्रयाग भरत सिंह चैधरी, डीएम मंगेश घिल्डियाल, एसपी प्रहलाद नारायण मीना, स्थानीय तीर्थ पुरोहित मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.