देहरादून:
प्रदेशवासियों को छठ पूजा पर बधाई व शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को छठ पूजा पर बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। छठ पूजा के अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि “सूर्योपासना के पर्व छठ के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। सूर्य इस विश्व के लिये जीवनदायी ऊर्जा का स्रोत है। सूर्य की आराधाना प्रकृति की आराधना है, प्राकृतिक संसाधनों की आराधना है। यह पर्व बदलते समय के सूर्य, प्रकृति तथा प्राकृतिक जल स्रोतों का महत्व आमजन के मध्य स्थापित करने का अवसर भी है। छठ माता सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लाएं।“
देहरादून:
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को परेड ग्राउंड में अखिल गढ़वाल सभा द्वारा आयोजित कौथिग-2017 का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।
अखिल गढ़वाल सभा को कौथिग-2017 के आयोजन के लिए बधाई देते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि अखिल गढ़वाल सभा ने सभी पर्वतीय राज्यों को उत्तराखण्ड आमंत्रित कर एक सराहनीय कार्य किया है।
अन्य राज्यों से आये प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी पर्वतीय राज्यों की भौगोलिक सांस्कृतिक पहचान एक समान है। हमारी जैव विविधता भी समान है। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि आने वाले वर्षों में इस प्रकार के आयोजन होते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि कभी अन्य राज्यों के कलाकार हमारे यहां आएं कभी हम उनके यहां जाएं इस प्रकार से अन्य राज्यों की संस्कृति को भी जानने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे हमारी संस्कृति का प्रचार-प्रसार भी होगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार भी कोशिश कर रही है कि उत्तराखण्ड की संस्कृति को संरक्षण मिले। इसके लिए लघु उत्तराखण्ड के रूप में एक संस्कृति ग्राम बसाने के प्रयास चल रहे हैैं। उन्होंने कहा कि आप सभी इस संस्कृति ग्राम को बसाने में अपने सुझाव दे सकते हैं। उन्होंने कौथिग में लगाये गये स्टाॅल्स का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अखिल गढ़वाल सभा के पूर्व अध्यक्ष स्व. ठाकुर वीर सिंह नेगी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर विधायक श्री मदन लाल शाह भी उपस्थित थे।
देहरादून:
मुख्य सचिव पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद उत्पल कुमार सिंह ने शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने अधिकारियों से टीम भावना से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने एसडीएम रानीखेत से डीएम नैनीताल तक और शासन में विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों में अपने उत्तराखंड राज्य में 12 वर्षों के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि वह राज्य की बुनियादी समस्याओं से परिचित हैं। खुले दिमाग से इन समस्याओं को चिन्हित कर उन्हें दूर करना है।
नवनियुक्त मुख्य सचिव ने कहा कि अगले तीन साल में राज्य अपनी स्थापना के बीस वर्ष पूरा कर लेगा। हमें 2020 तक का लक्ष्य तय करना है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि लोगों के जीवन की बेहतरी के लिए मिलजुल कर कार्य करना है। इसके साथ ही फ्लैगशिप कार्यक्रमों की गति में और तेजी लानी है। संकल्प से सिद्धि के तहत तय किये गये लक्ष्यों को हासिल करना है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, डिजिटल इंडिया सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा करेंगे। अधिकारी विचार करें कि वे अपने विभाग में कौन-कौन नवाचारी(इनोवेटिव) कार्य कर सकते हैं।
बैठक में अपर मुख्य सचिव डाॅ.रणवीर सिंह, श्री ओम प्रकाश, प्रमुख सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, श्रीमती मनीषा पंवार, श्री आनंद वर्धन, सचिव श्री अमित नेगी, श्री हरवंश सिंह चुघ, श्री डी सैंथिल पांडियन, श्री आर.मीनाक्षी सुंदरम, श्री अरविंद सिंह ह्यांकी सहित सभी सचिव, अपर सचिव उपस्थित थे।
देहरादून:
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मशहूर शास्त्रीय गायिका पद्म विभूषण श्रीमती गिरिजा देवी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। उन्होंने कहा कि उनके निधन से भारतीय शास्त्रीय संगीत को बड़ी क्षति हुई है।
देहरादून :
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रख्यात इतिहासकार डाॅ.शेर सिंह पांगती के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनो को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
देहरादून:
इन्वेस्ट इण्डिया और उद्योग विभाग के मध्य एक एमओयू हस्ताक्षरित
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में इन्वेस्ट इण्डिया और उद्योग विभाग के मध्य एक एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। एमओयू के अनुसार इन्वेस्ट इण्डिया से राज्य को स्टार्टअप नीति के क्रियान्वयन हेतु समुचित तकनीकि एवं विशेषज्ञ सहायता प्राप्त होगी।
यह एमओयू, इन्वेस्ट इण्डिया के वाइस प्रेज़िडेंट श्री दुष्यंत ठाकुर तथा प्रमुख सचिव एमएसएमई श्रीमती मनीषा पंवार द्वारा हस्ताक्षरित किया गया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एमओयू का स्वागत करते हुए कहा कि इससे राज्य के उभरते हुए युवा उद्यमियों को सहायता मिलेगी।
राज्य की स्टार्टअप नीति 2017 के क्रियान्वयन में तेजी आयेगी। नये उद्योगों, स्टार्टअप की स्थापना से राज्य की विकास दर में तेजी आयेगी।
इंडस्ट्री एशोसियेशन के श्री पंकज गुप्ता ने भी एमओयू हस्ताक्षरित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा इससे स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार ने बताया कि इन्वेस्ट इण्डिया भारत सरकार की आधिकारिक निवेश प्रोत्साहन एवं फैसिलिटेशन एजेन्सी है। भारत सरकार के ‘‘मेक इन इण्डिया’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत निवेशकों को ‘‘हैण्डहोल्डिंग’’ सहयोग प्रदान करने के लिये इसे प्रथम सम्पर्क बिन्दु के रूप में स्थापित किया गया है। इन्वेस्ट इण्डिया राज्यों को निवेश प्रोत्साहन के साथ-साथ स्टार्टअप नीति निर्माण एवं क्रियान्वयन में भी एक विशेषज्ञ संस्था के रूप में सहयोग कर रही है। राज्य की स्टार्टअप नीति के सफल क्रियान्वयन, ‘इक्यूवेशन सेंटर’ की स्थापना, मेंटर्स का चयन आदि कार्यों के सम्पादन हेतु राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग को सहयोग देने तथा अन्य राज्यों द्वारा स्टार्ट-अप के क्षेत्रों में अपनायी जा रही बेस्ट प्रैक्टिसेस् केा अपनाने के उद्देश्य से इन्वेस्ट इण्डिया के साथ एमओयू सम्पादित किया गया है। एमओयू के अनुसार इन्वेस्ट इण्डिया द्वारा उद्योग निदेशालय के माध्यम से राज्य में स्टार्टअप नीति 2017 के क्रियान्वयन, ज्ञान का हस्तान्तरण तथा तकनीकी सहायता, अपग्रेड लर्निंग एण्ड डेवलमेंट कार्यक्रम के विस्तार में सहायता, स्टार्टअप के लिये टाॅल फ्री हेल्पलाईन, ‘ग्रीवान्स मोड्यूल’ की स्थापना में सहयोग, स्टार्टअप उत्तराखण्ड के लिये सम्भाव्य निवेश की पहचान, स्टार्टअप के लिये परामर्श, विनियामक सुधार तथा व्यापार सलाहकार के रूप में मार्गदर्शन, स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिये अन्तर्राष्ट्रीय साझेदारी करने में राज्य को सहयोग प्रदान किया जायेगा।
इस अवसर पर एमडी सिडकुल श्री राजेश कुमार, अपर निदेशक उद्योग श्री सुधीर नौटियाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
.png)
एक टिप्पणी भेजें