ग्रेटर नोएडा:
एक स्कूल के कर्मचारी द्वारा कक्षा ५ के छात्र के साथ किये गए दुष्कर्म का मामला सामने आया है.
सूत्रों के अनुसार , ग्रेटर नॉएडा के कौशल्या वर्ल्डस्कूल का कर्मचारी कई साल से बच्चे के साथ स्कूल की छत पर बने टॉयलेट में दुष्कर्म करता रहा है. छात्र ने अपने माता-पिता को आप बीती सुनाई और कहा कि अंकल जान से मारने की धमकी भी देते है.
बहला फुसलाकर बच्चे को ऊपर ले जाता था ,आरोपी, उसी स्कूल में स्टेशनरी की दुकान में काम करता है और पी आर ओ भी है.
बच्चे के माता पिता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़ कराइ परन्तु सामने नहीं आ रहे है.
स्कूल प्रशासन ने भी अधिकारीयों के अतिरिक्त किसी को अंदर नहीं आने दिया .पिछले माह भी ,रेयान इंटरनेशनल स्कूल , गुड़गांव में ,एक छात्र की डेड बॉडी टॉयलेट में पायी गयी थी.
.png)
एक टिप्पणी भेजें