Halloween party ideas 2015

गुजरात विधान सभा का कार्यकाल 22 जनवरी 2018 को पूरा हो रहा है। संविधान के अनुच्छेद 324 और अनुच्छेद 172 (1) तथा जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 15 के तहत निर्वाचन आयोग का दायित्व है कि वह गुजरात विधान सभा का कार्यकाल समाप्त होने के पूर्व आम चुनाव पूरा कर ले।


उल्लेखनीय है कि गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं। इनमें से 13 सीटें अनुसूचित जातियों और 27 सीटें अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित हैं।


1 जनवरी 2017 के हवाले से गुजरात में मौजूदा सभी विधानसभा निर्वाचन मतदाता सूची को संशोधित कर दिया गया है। अंतिम मतदाता सूची 27 सितंबर 2017 को प्रकाशित कर दी गयी है और उसका पूरा विवरण भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।


1 जुलाई 2017 को मतदाता सूची का जो मसौदा प्रकाशित हुआ था, उसके अनुसार मतदाताओं की कुल संख्या 42718198 (4.27 करोड) थी। इसके बाद 25 सितंबर 2017 की अंतिम सूची के अनुसार मतदाताओं की कुल संख्या 43337492 (4.33 करोड) दर्ज की गयी। इस तरह संख्या में 1.44 प्रतिशत का इजाफा हुआ।


निर्वाचन आयोग का दृड़ विश्वास है कि निष्पक्ष, स्वतंत्र और विश्वसनीय चुनाव के लिए मतदाता सूचियों का दुरूस्त होना बहुत आवश्यक है। राज्य का दौरा करने के बाद आयोग ने राज्य चुनाव तंत्र को निर्देश दिया था कि सहज और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए समयबद्ध आधार पर मतदाता सूची तैयार कर ली जाये।


विदित हो कि राज्य में चुनाव के लिए फोटो आधारित मतदाता सूचियों का इस्तेमाल किया जाएगा। राज्य में फोटो मतदाता सूचियों का प्रतिशत 99.99% है।


मतदान के समय मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की पहचान अनिवार्य होगी। जिन मतदाताओं के पास ईपीआईसी उपलब्ध है, उनकी पहचान उसी के जरिए की जाएगी। उल्लेखनीय है कि गुजरात में 99.99% मतदाताओं के पास मतदाता पहचान पत्र मौजूद है। जिन मतदाताओं को अभी पहचान पत्र प्राप्त नहीं हुए हैं, उनसे आग्रह है कि वे फौरन अपने विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों से संपर्क करें। इसके अतिरिक्त यह व्यवस्था भी की जा रही है कि जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं, उनके लिए अन्य दस्तावेजों की भी अनुमति दी जाये। इस संबंध में अलग से निर्देश जारी किये जाएंगे। मतदाता सूची में नाम होने पर मतदान केन्द्रों पर आधार कार्ड को भी इस प्रक्रिया में शामिल किया गया है।


मतदाताओं की सुविधा के लिए कि उनका मतदान केन्द्र कहां है और मतदाता के रूप में वें कहां पंजीकृत हैं, यह जानने के लिए फोटो मतदाता पर्ची का इंतजाम किया गया है।


फोटो आधारित मतदाता पर्चियों को मतदान की तारीख से कम से कम 7 दिन पहले वितरित कर दिया जाएगा।


इसके अलावा चुनाव से पूर्व हर घर में गुजराती भाषा में मतदाता निर्देशिका पहुंचायी जाएगी, ताकि मतदान संबंधी सारी जानकारी मतदाताओं को प्राप्त हो सके।


उल्लेखनीय है कि गुजरात में वर्ष 2012 में कुल 44579 मतदान केन्द्र थे। वर्ष 2017 में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 12.44 प्रतिशत बढ़कर 50128 हो गयी है।


प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पीने के पानी, शेड, शौचालय और दिव्यांग मतदाताओं को लिए रैंप की व्यवस्था की जा रही है।


निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि यथासंभव सभी मतदान केन्द्र भूतल पर बनाये जायें और वहां रैंप की सुविधा हो ताकि दिव्यांग मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। यह आदेश भी दिया गया है कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए प्राथमिकता दी जाये। इसी प्रकार मूक और बधिर मतदाताओं को विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी।


निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन नियम 1961 के नियम 31 के तहत निर्देश दिया है कि मतदाताओं की सूचना के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर ऐसे पोस्टर लगाये जायें, जिन पर मतदान की तारीख, मतदान केन्द्र, मतदान क्षेत्र, उम्मीदवारों की सूची और महत्वपूर्ण निर्वाचन अधिकारियों के संपर्क विवरण इत्यादि दर्ज हों।














































मतदान प्रक्रियाप्रथम चरण

(89 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र)

 
द्वितीय चरण

(93 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र)

 
गजट अधिसूचना जारी होने की तारीख14.11.2017 (मंगलवार)20.11.2017 (सोमवार)
नामांकन की अंतिम तिथि21.11.2017 (मंगलवार)27.11.2017 (सोमवार)
नामांकन की जांच की तिथि22.11.2017 (बुधवार)28.11.2017( मंगलवार)
नाम वापस लेने की अंतिम तिथि24.11.2017 (शुक्रवार)30.11.2017 (गुरूवार)
मतदान तिथि09.12.2017 (शनिवार)14.12.2017 (गुरूवार)
मतगणना तिथि18.12.2017 (सोमवार)18.12.2017 (सोमवार)
तिथि जिसके पूर्व चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाये20.12.2017 (बुधवार)20.12.2017 (बुधवार)

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.