दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन चुनावों में एबीवीपी को बड़ा झटका देते हुए एनएसयूआई ने अध्यक्ष समेत दो पदों पर जीत दर्ज की है. वहीं एबीवीपी के उम्मीदवार दो पदों पर जीते हैं. एनएसयूआई के रॉकी दुसीद अध्यक्ष चुने गए हैं. चार साल बाद डीयू में एनएसयूआई का अध्यक्ष होगा।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ के लिए मंगलवार को चुनाव हुआ था. इस चुनाव में 42.8 प्रतिशत वोट पड़े थे. मतदान ईवीएम मशीनों के जरिए हुआ था, इसके लिए 126 EVM मशीनों का इस्तेमाल किया गया था. वोटों की गिनती बुधवार सुबह 8 बजे शुरू हुई. नतीजे 16 चरणों की मतगणना के बाद घोषित किए गए।
एनएसयूआई की इस जीत को एबीवीपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि पिछले चार सालों से अध्यक्ष पद पर एबीवीपी का ही कब्जा रहा है. साल 2014 और 2015 में एबीवीपी ने चारों पदों पर कब्जा किया था, वहीं पिछले साल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव पद पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी।
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के नए पदाधिकारी---
अध्यक्ष- रॉकी तुषीद (एनएसयूआई),उपाध्यक्ष कुणाल सिंह रावत(एनएसयूआई), सचिव-महामेधा नागर (एबीवीपी),संयुक्त सचिव- उमाशंकर (एबीवीपी)
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में सम्पन्न हुए छात्र संघ चुनावों में कांग्रेस अनुसांगिक संगठन एनएसयूआई के अधिकृत उम्मीदवारों की भारी विजय पर उन्हें बधाई दी है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में सम्पन्न हुए छात्रसंघ चुनावों में एनएसयूआई के उम्मीदवारों की भारी विजय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विजयी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि छात्र संघ चुनावों में पार्टी के अनुसांगिक संगठन एनएसयूआई के प्रत्याशियों की विजय से पार्टी संगठन को एक नई ऊर्जा मिलेगी।
एक टिप्पणी भेजें