Halloween party ideas 2015

देहरादून/ डोईवाला :


  • एस डी एम ,कॉलेज डोईवाला , छात्र संघ अध्यक्ष पर आरोप लगे




  • लिंगदोह कमेटी के विरुद्ध जाकर किया नामांकन




शहीद दुर्गामल्ल कॉलेज में छात्रसंघ के चुनाव में अखिल भारतीय परिषद् की और से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नितेश कृषाली ने महाविद्यालय के प्राचार्य एवं चुनाव अधिकारी के समक्ष वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष अंशुल कठैत पर गंभीर धोखा धड़ी के आरोप लगाए है।


उन्होंने कहा है कि अंशुल कठैत ने बी एस सी- 2 सेमेस्टर का परीक्षाफल परिणाम चुनाव के दौरान छुपाया है। वास्तव में उक्त प्रत्याशी इसमें अनुतीर्ण है। लिंगदोह और विश्वविद्यालय कमेटी के अनुसार कोई भी प्रत्याशी ,जो की अनुतीर्ण हो , उसको नामांकन करने का अधिकार नहीं है.। और न ही वह चुनाव लड़ सकता है।
यदि वह ऐसा करता है तो उसका नामांकन निरस्त माना जाता है। उन्होंने कहा है कि कर्णप्रयाग में भी ऐसा मामला सामने आया ,जिसमे उपविजेता को पद दिया गया।


महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ तलवार का कहना है कि छात्रों की शिकायत को आगे जांच हेतु भेज दिया गया है. जिसकी आधिकारिक पुष्टि विश्विद्यालय द्वारा कर दी जाएगी।

महाविद्यालय प्राचार्य को अवगत करने वालों में पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि छात्रसंघ नितेश , कॉलेज इकाई अध्यक्ष शिवम् रतुरी, छात्र प्रतिनिधि आशीष शर्मा , प्रशांत, पूजा लोधी., आरती, आकाश थापा, ,सुधांशु आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.