Halloween party ideas 2015

“स्वच्छता स्वास्थ्य एवं समृद्धि का प्रतीक”– संजय गुलाटी
हरिद्वार, :


बीएचईएल कारपोरेट कार्यालय के तत्वावधान में भेल हरिद्वार में भी “स्वच्छता ही सेवा” अभियान व्यापक रुप से चलाया जा रहा है । प्रधानमंत्री भारत सरकार के ‘स्वच्छ भारत–समृद्ध भारत’ घोष के अनुसरण में परिचालित इस समाजोपयोगी कार्यक्रम के अन्तर्गत भेल हरिद्वार के उद्योग परिसर, उपनगरी के अनेक सेक्टरों तथा सामुदायिक स्थानों के साथ-साथ स्कूलों में भी स्वच्छ्ता अभियान चलाया जा रहा है ।
उल्लेखनीय है कि इस अभियान में न सिर्फ भेल के प्रत्येक स्तर के अधिकारी-कर्मचारी प्रतिभागिता कर रहे हैं अपितु हीप इकाई के महाप्रबंधक-प्रभारी संजय गुलाटी तथा सीएफएफपी इकाई के महाप्रबंधक-प्रभारी  राजीव मेहरा ने स्वयं भी सफाई अभियान में भाग लिया ।


श्री गुलाटी ने अभियान से जुडे भेलकर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्वच्छ्ता एक ऐसा मनोवैज्ञानिक भाव है जिसके लिए व्यक्त्ति स्वयं अपने अन्दर से प्रेरणा लेता है । उन्होंने स्वच्छ्ता को स्वास्थ्य तथा समृद्धि का महत्वपूर्ण अंश बताते हुए कहा कि यह कार्य प्रतिदिन प्रति व्यक्ति द्वारा किया जाए तभी इसकी सार्थकता है । श्री मेहरा ने भी स्वच्छता को नियमित रुप से अपनाने की आवश्यता पर बल दिया ।


सप्ताह भर के इस अभियान में हीप सीएफएफपी, सीआईएसएफ, स्कूलों के अध्यापक-विद्यार्थी तथा उपनगरी निवासी भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं । श्री संजय गुलाटी तथा श्री राजीव मेहरा ने सभी कर्मचारियों के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी हैं


 


सीआईएसएफ अंतर इकाई एथलेटिक प्रतियोगिता आयोजित




हरिद्वार, :

भेल स्थित सीआईएसएफ परिसर में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की तीन दिवसीय चतुर्थ उत्तरी खंड अंतर इकाई एथलेटिक प्रतियोगिता 2017 का आयोजन  किया गया ।


प्रतियोगिता के समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएचईएल के महा प्रबन्‍धक (मानव संसाधन)  एस. के. अग्रवाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन की सराहना की । अपने सम्बोधन में श्री अग्रवाल ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि सभी खिलाडी आगामी अखिल भारतीय केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एथलेटिक प्रतियोगिता में सीआईएफएफ एवं देश का नाम रोशन करेंगे ।


सीआईएसएफ, भेल हरिद्वार के वरिष्ठ कमांडेंट शिव कुमार ने भी प्रतियोगिता के दौरान सभी खिलाडियों द्वारा प्रदर्शित खेल भावना की प्रशंसा की तथा अपनी शुभकामनाएं दी ।


उल्लेखनीय है कि सीआईएसएफ की इस एथलेटिक प्रतियोगिता में उत्तरी खंड की 22 इकाइयों के कुल 57 प्रतियोगियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया जिनमें श्री सम्पथ पी ने 100 मीटर, पी वेन्कटेश ने 200 मीटर, एस. सुरेंद्र ने 400 मीटर, मनोज गुप्ता ने 800 व 1500 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।


वहीं श्री सन्दीप कुमार ने लम्‍वी कूद, श्री सम्पथ पी ने शॉटपुट एवं डिस्कस थ्रो तथा श्री सन्दीप कुमार ने ट्रिपल जम्‍प में प्रथम स्‍थान हासिल किया तथा उक्त प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित भी हुए हैं।


इस अवसर पर सीआईएसएफ एवं भेल के कई वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न इकाईयों से आये प्रतिभागी, उनके अधिकारीगण तथा बडी संख्या में जवान उपस्थित थे ।


 

 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.