Halloween party ideas 2015

हरिद्वार:

15 सितम्‍बर: बीएचईएल हरिद्वार में हिंदी दिवस एवं पुरस्‍कार वितरण समारोह का आयोजन स्वर्ण जयंती सभागार में किया गया । समारोह का शुभारम्‍भ हीप इकाई के महाप्रबंधक (प्रभारी)  संजय गुलाटी तथा सीएफएफपी इकाई के महाप्रबंधक (प्रभारी)  राजीव मेहरा द्वारा दीप प्रज्‍जवलन के साथ हुआ ।
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्‍य अतिथि  संजय गुलाटी ने कहा कि कारोबार के रूप में हिंदी ने अब इतनी बड़ी ताकत हासिल कर ली है कि विश्व बाजार में हिंदी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है । डिजिटल दुनिया में भी हिंदी की माँग बढ़ रही है ।


उन्होनें संविधान की मूल भावना के अनुरूप अधिकाधिक सरकारी कामकाज हिंदी में करने की अपील की । समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री राजीव मेहरा ने कहा कि हिंदी जैसी सरल भाषा को यदि हम अपने कामकाज की भाषा बनाएं तो यह हमारे देश की उन्नति की वाहक बन सकती है । महा प्रबंधक (मानव संसाधन एवं नगर प्रशासन) एस. के. अग्रवाल ने सभी अतिथियों एवं पुरस्कार विजेताओं का स्वागत करते हुए प्रभाग में वर्ष के दौरान आयोजित की गई राजभाषा कार्यान्वयन सम्बंधी गतिविधियों का विवरण प्रस्‍तुत किया ।


इस अवसर पर विद्या मंदिर सीनियर सेकेन्‍ड्री स्‍कूल सेक्टर-5 की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुतु सरस्वती वंदना के पश्चातआयोजित की हिंदी नाटिका ‘मेरे सपनों की भाषा’ ने सभी का मन मोह लिया । दोनों ही अतिथियों के कर-कमलों से विभागीय राजभाषा वैजयंती, हिंदी चक्रों, कर्मचारियों, परिसर एवं अंगीकृत विद्यालयों के बच्‍चों के किए आयोजित की गई विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं एवं
प्रोत्साहन योजनाओं के विजेताओं सहित कुल 142 प्रमाण-पत्र एवं स्‍मृति चिह्न प्रदान करसम्‍मानित किया गया ।
कार्यक्रम के अन्त में अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन-पीआरएक्स) पी. के. श्रीवास्‍तव नेसभी अतिथियों का धन्‍यवाद किया । इस अवसर पर भेल के अनेक महाप्रबन्‍धक, वरिष्ठअधिकारी, कर्मचारी, यूनियन-एसोसिएशन के प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे तथा उनके अभिभावक उपस्थित थे । राष्‍ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.